[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलने की घटना से उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप काफी दुखी हैं. इस घटना में ट्रंप का बाल-बाल बचे हैं. मेलानिया ट्रंप ने रविवार (14 जुलाई, 2024) को घटना पहली प्रतिक्रिया दी और अमेरिकियों से नफरत से ऊपर उठने और प्रेम से भरी दुनिया को साकार करने की अपील की.</p>
<p style="text-align: justify;">मेलानिया ट्रंप ने कहा जब उन्होंने घटना की वीडियो देखी तो उन्हें लगा कि उनका और उनके बेटे बैरन का जीवन बर्बाद होने की कगार पर खड़ा है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन बहादुर सीक्रेट सर्विस एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली.'</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने एक बयान में कहा, ‘इस सुबह नफरत, कटुता और हिंसा को भड़काने वाले सामान्य विचारों से ऊपर उठें. हम सभी एक ऐसी दुनिया चाहते हैं जहां सम्मान सर्वोपरि हो, परिवार प्रथम हो और प्यार सर्वोपरि हो. हम इस दुनिया का फिर अहसास कर सकते हैं. हममें से हर किसी को इसे वापस पाने की मांग करनी चाहिए. हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि सम्मान फिर हमारे रिश्तों का आधारस्तंभ हो.'</p>
<p style="text-align: justify;">रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में मेलानिया ने उनके पति की रक्षा करने के लिए ‘सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट एवं कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने पति को गोली लगते देखा तो वह अपने साथी अमेरिकियों के बारे में सोच रही थीं.</p>
<p style="text-align: justify;">डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं. एक गोली उनके दाहिने कान में लगी. पति के घायल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में मेलानिया ट्रंप ने बताया कि इस घटना के उनके और उनके परिवार के लिए क्या मायने हैं. उन्होंने देशवासियों से नफरत से ऊपर उठने का आह्वान किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="Kim Jong Un : किम जोंग उन की तानाशाही, 30 छात्रों को गोली से मरवाया, बस इतना सा था कसूर…" href="https://www.abplive.com/news/world/kim-jong-un-supreme-leader-of-north-korea-shot-30-students-reasons-for-watching-south-korean-serials-2737802" target="_self">Kim Jong Un : किम जोंग उन की तानाशाही, 30 छात्रों को गोली से मरवाया, बस इतना सा था कसूर…</a></strong></p>
[ad_2]
Source link