[ad_1]
नई दिल्ली: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये मूवी 19 जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना ‘तौबा तौबा’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें विक्की कौशल के डांस मूव्स की जमकर तारीफ भी हो रही है. अब इस फिल्म का एक और गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रिलीज हुआ है. आपको याद होगा शाहरुख खान की ‘डुप्लीकेट’ फिल्म के गाने ‘मेरे महबूब मेरे सनम गाने’ को रीक्रिएट किया गया है, जिससे दर्शक काफी निराश हैं.
तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की फिल्म के पहले गाने ‘तौबा तौबा’ को जितना पसंद किया गया. दूसरे गाने से लोग उतने ही ना खुश नजर आए. इस गाने के सामने आते ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को खूब ट्रोल किया.
‘मेरे महबूब मेरे सनम’ के रिलीज होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘एक और क्लासिक गाना खराब हो गया’. एक और प्रशंसक ने लिखा ‘इस गाने मे शाहरुख को एक अतिथि के रूप में शामिल करना खूबसूरत बात होती’. वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘गाने को अच्छे से खराब कर दिया’. एक यूजर ने यह तक कह दिया, एक और क्लासिक गाना खराब हो गया…पुराने गाने को खराब करना बंद करें खासकर शाहरुख के गाने को’.
महेश भट्ट की डुप्लिकेट में मेरे महबूब
जो लोग नहीं जानते उनको बता दें, ‘डुप्लीकेट’ के ऑरिजनल गाने में शाहरुख खान, जूही चावला और सोनाली बेंद्रे थे. इस गाने में तीनों के बीच लव ट्राइंगल दिखाया गया है, जिसमें रियल में शाहरुख खान सोनाली बेंद्रे के साथ डांस करत है, जबकि वह जूही के बारे में सपने देखते है जिनसे वह असल में प्यार करते है. दरअसल इस मूवी में शाहरुख खान का डबल रोल दिखाया गया है.
‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर को मिला प्यार
आपको याद होगा 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी नजर आए थे. अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ 2019 की ‘गुड न्यूज’ की सीक्वल है. फिल्म में तृप्ति डिमरी का किरदार प्रेग्नेंट है, लेकिन उनके बच्चे के पिता को लेकर कंफ्यूजन होता है. इस कंफ्यूजन से फिल्म की कहानी में जबरदस्त कॉमेडी उत्पन्न होती है.
Tags: Entertainment news., Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 19:06 IST
[ad_2]
Source link