[ad_1]
नई दिल्ली. मॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक अरोमा मणि (Aroma Mani No More) अब हमारे बीच नहीं रहे. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कुन्नुकुझी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. अरोमा मणि का सिनेमा में योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने अपने करियर करीब 60 फिल्मों का निर्माण किया है. वहीं 7 फिल्मों को उन्होंने निर्देशित किया था. उनकी सभी फिल्में अरोमा मूवी इंटरनेशनल और सुनीता प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज हुई थी.
अरोमा मणि के प्रोडक्शन वेंचर में बनी पहली फिल्म ‘धीरा समीर यमुना थेरे’ साल 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मधु ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके आखिरी प्रोडक्शन 2013 की फिल्म ‘आर्टिस्ट’ थी. इस फिल्म में फहाद फासिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को श्यामाप्रसाद ने निर्देशित किया था. फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी.
अरोमा मणि ने करीब 4 दशक तर मॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. इस दौरान उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया और प्रोड्यूस भी किया. वे मलयालम और तमिल दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती थे. उनकी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1977 में धीरासमीरे यमुनाथीरेसे की थी. उन्होंने 4 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया.
अरोमा मणि के निर्देशन में बनी कई फिल्मों को अलग-अलग समूहों में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.साल 1985 में आई पद्मराजन द्वारा निर्देशित ‘थिकलाज़्चा नल्ला दिवसम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. साल 1986 में आई सत्यन एंथिक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दूर दूर ओरु कूडु कूट्टम’ को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 19:32 IST
[ad_2]
Source link