[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया. फिल्मों की दुनिया में खुदको एक सफल एक्टर के तौर पर स्थापित करने के बाद रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. अंकिता लोखंडे संग रणदीप हुड्डा की इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला जिससे एक्टर-डायरेक्टर रणदीप हुड्डा काफी निराश हुए थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म में अपना सबकुछ लगा दिया था, लेकिन फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई.
फिल्म में सावरकर की भूमिका निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने करीब 32 किलो वजन कम किया था. वजन कम करने के लिए एक्टर को कई-कई दिन तक भूखा रहना पड़ता था. ऐसे में उनके लिए भूखे रहकर एक्टिंग करना और साथ ही साथ फिल्म का निर्देशन करना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण था. इसके बावजूद उन्होंने इन चुनौतियों का डटकर सामना किया.
ऐसे रोल्स से किया तौबा
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को फिल्म के दौरान इतनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था कि उन्होंने ऐसे रोल्स करने से तौबा कर लिया था. रणदीप अपनी लाइफ में कोई ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें इतने दिनों तक भूखा रहना पड़े.
पिता से लेनी पड़ी थी आर्थिक मदद
फिल्म के लिए एक्टर रणदीप हुड्डा ने जितना पसीना बहाया था, उतना ही उन्होंने इसमें निवेश भी किया था. एक्टर ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास फिल्म में निवेश के लिए पैसे नहीं बचे थे, तो उन्होंने अपने पिता से आर्थिक मदद ली थी. मुंबई में उनके पिता ने उनके लिए कई फ्लैट खरीदे थे जिसे बेच उन्होंने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ बनाई.
हाल ही में एक बातचीत में एक्टर ने बताया कि वह पोर्ट ब्लेयर में शूटिंग कर रहे थे और हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही मुंबई से पोर्ट ब्लेयर की फ्लाइट होती थी. मुंबई से पोर्ट ब्लेयर की फ्लाइट का किराया 45000 रुपए से 50000 रुपए तक था. ऐसे में उन्हें 100-200 लोगों को शूटिंग के लिए पोर्ट ब्लेयर ले जाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था करनी पड़ती थी जिस वजह फिल्म का बजट काफी बढ़ गया था. बता दें, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने देशभर के बॉक्स-ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Tags: Ankita Lokhande, Entertainment Special, Randeep hooda
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 20:10 IST
[ad_2]
Source link