[ad_1]
शनिवार देर शाम को बलबीर नाम व्यक्ति की मौत के बाद रविवार को परिजन लघु सचिवालय पहुंचे।
जींद के आसन गांव में रंजिश 2 गुटों में हुए झगड़े में चोटें लगने के बाद शनिवार देर शाम को बलबीर नाम व्यक्ति की मौत के बाद रविवार को परिजन लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर मृतक के शव को रखकर धरना शुरू कर दिया और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन छह बजे तक परिजन नहीं माने थे। छह बजे परिजनों ने 12 घंटे का अल्टीमेटम देकर शव उठा लिया। पुलिस ने बलबीर की हत्या के आरोप में 14 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है।।
मृतक के परिजन प्रदर्शन करते हुए।
लाठी डंडों से हमला किया
पुलिस को दी शिकायत में आसन गांव निवासी लीलाराम ने बताया कि वह एक वर्ष पहले उनका झगड़ा पड़ोसी रामकुश परिवार के साथ हुआ था। इसके बाद समझौता हो गया था। रंजिश में ही शुक्रवार को रामकुश व उसके परिवार के सदस्यों विक्की, सूरजभान, मनोज कुमार, रामचंद्र, वीरभान, भीरा, बंसी, रामदास, बबली, पूजा, जाेगेंद्र, मीरा ने लाठी डंडों के साथ उन पर हमला कर दिया।
उन पर हमला होते देख वह चिल्लाए तो उसकी भाभी संतरो, भाई जयनारायण, अमित, नफे सिंह, शकुंतला उन्हें छुड़ाने के लिए आए तो हमलावर उन्हें पीछे हट गए और छत पर चढ़कर उन पर ईंटें, पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लीलाराम ने बताया कि छत से फेंक कर मारी गई ईंट लगने से बलबीर को ज्यादा चोट लगी और उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। शनिवार को वहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
12 घंटे में आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग
रविवार को मृतक बलबीर के शव को लेकर परिजन ईश्वर सिंह ग्रामीणों के साथ लघु सचिवालय में पहुंच गए और यहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर डीएसपी रोहताश ढुल मौके पर पहुंचे। देर शाम को परिजनों ने 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए शव को उठा लिया और चेतावनी दी कि अगर 12 घंटे में आरोपियों गिरफ्तार नहीं हुए तो वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
इन लाेगाें पर दर्ज हुआ है हत्या का केस
पुलिस ने लीलाराम की शिकायत पर विक्की, सूरजभान, मनोज कुमार, रामचंद्र, वीरभान, भीरा, बंसी, रामदास, बबली, पूजा, बबली, जोगिंद्र, मीरा व रामकुश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link