[ad_1]
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपएससी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी आने के छह साल बाद दो विषयों में आठ अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गई है। भूगोल विषय में छह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा की गई है। इनमें कोल्हान यूनिवर्सिटी के पीज
.
बताते चलें कि आठ माह पहले इतिहास विषय में 28 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा की गई थी। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय में 17 और नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में 11 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। लेकिन आज तक इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। चयनित अभ्यर्थियों ने एक स्वर से कहा कि नियुक्ति से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नियुक्ति नहीं होना समझ से परे है। नियुक्ति को लेकर कोल्हान विवि के चयनित अभ्यर्थी राजभवन का चक्कर लगा रहे हैं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व सिंडिकेट से स्वीकृति
जेपीएससी द्वारा अक्टूबर-2023 में इतिहास विषय का रिजल्ट घोषित किया गया था। कोल्हान यूनिवर्सिटी में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर 2023 में किया गया था। फरवरी 2024 में सिंडिकेट द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। इस बीच फरवरी के अंत में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई।
राजभवन में लंबित है नियुक्ति प्रस्ताव
कोल्हान यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रस्ताव को सिंडिकेट से स्वीकृति लेने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए राजभवन भेजा गया था। अभी राजभवन में नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव लंबित है। नियुक्ति में क्यों विलंब हो रहा है, यह अभ्यर्थियों को नहीं बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link