[ad_1]
जिले में रविवार को तीन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आए। पहले दो मामले शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए शेयर व आईपीओ ट्रेडिंग के हैं। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले ऋषभ जैन व अनुपम जैन के साथ करीब तीन लाख का फ्रॉड हुआ। मामले में कोतवाली
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ जैन और अनुपान जैन ने व्हाट्सएप के जरिए एडवांस इन्वेस्टर ग्रुप में जुड़े थे। जहां इन्हें शेयर ट्रेडिंग के टिप्स दिए जाते हैं। इसी ग्रुप के जरिए इन्हें एक लिंक देकर एकाउंट खुलवाया गया और झांसे में लेते हुए उसमें रुपए इन्वेस्ट करवाए। दोनों ने विश्वास जताते हुए पिछले छह माह में लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए। शुरुआत में लेनदेन हुआ फ्रॉड कम्पनी ने थोड़ा लाभ देकर बड़ा आईपीओ के जरिए बड़ा इन्वेस्ट करवा लिया।
इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर और अन्य लोगों ने फोन बंद आने लगे। पता चला कि उनके साथ करीब 3 लाख की साइबर ठगी हुई है। इसी तरह तीसरे मामले में पिपलियमण्डी निवासी महिला सुनीता शर्मा को एक अनजान फोन कॉल आया बातों में उलझा कर महिला से 40 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। मामले में महिला ने पिपलियामंडी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।
[ad_2]
Source link