[ad_1]
समारोह में स्टूडेंट को संबोधित करते मुख्यमंत्री
राव राजपूत समाज ने बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार महिला उत्थान, युवाओं की शिक्षा और विकसित राजस्थान बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है। अंत्योदय हमारी सरकार
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में कहा है कि हम युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में राजगार देंगे। गांव और में खेल के क्षेत्र में जो प्रतिभाएं रहती हैं, उनको स्पोर्ट्स एकेडमी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से आगे लेकर आएंगे।
समारोह में काफी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राव राजपूत समाज प्राचीन काल से ही अपना राष्ट्रधर्म निभाता आ रहा है। हमें यह भी पता है कि यह वही समाज है जब भी कोई राष्ट्र से अलग होता था या उसके मन में तनिक भी कोई बात आती थी तो उसको राष्ट्रधर्म की याद यही समाज दिलाता था। राव राजपूत समाज ने अग्रणी बनाकर राष्ट्रधर्म को निभाने का काम किया है।
समारोह में उपस्थित समाजबंधु।
उन्होंने आगे कहा कि प्राचीन काल में हमारा देश और समाज छोटे-छोटे कबीलों और रियासतों में बंटा था । इनमें सबसे ताकतवर व्यक्ति उनका प्रमुख होता था लेकिन उनमें भी एक राव राजपूत जरूर होता था जो उनको दिशा दिखाने का काम करता था। यह समाज आज भी राष्ट्रवाद की पताका फहराने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह समाज भले संख्या में कम है लेकिन संख्या मायने नहीं रखती बल्कि विजन और राष्ट्रवाद मायने रखता है। जब राष्ट्र में सभी के प्रति अच्छी सोच होगी कि सभी को सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में माता-बहने मौजूद हैं, इन्होंने संघर्ष से जीवन जिया है। इसलिए आने वाली पीढ़ी को शिक्षा देने का काम माता-बहने करेंगी।
समारोह में उपस्थित महिलाएं।
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि समाज के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने बातों ही बातों बहुत कुछ कहा है और कह रहे हैं आज कुछ कहना भी नहीं चाहते, यही इस समाज की पहचान है। कहना भी नहीं चाहते और कह भी दिया। राजा-महाराजाओं के पास जब बातचीत के लिए जाते थे तो यही सावधानी होती थी। आज भी समाज अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने उसी अंदाज मे यह बात कही। उन्होंने इशारे में ही बात कही और इशारे में समझ भी गए। इसके साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।
समारोह में स्टूडेंट को सम्मानित करते मुख्यमंत्री।
इस अवसर पर अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी, युवा टीम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण भी हुआ। समाज की अखिल भारतीय स्तर पर देश और प्रदेश के 475 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान हुआ। जिसने 10वीं और 12वीं में टॉप रहने वाले को लैपटॉप और दूसरे नंबर पर रहने वाले को टैबलेट देकर सम्मानित किया।
समारोह में स्टूडेंट को सम्मानित करते मुख्यमंत्री।
समारोह में जालोर के भाजपा अध्यक्ष श्रवण सिंह बोरली, श्रवण सिंह देलवास, अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के अध्यक्ष प्रह्लाद, संरक्षक लाधू सिंह टिखरिया, सचिव हेमंत सिंह, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह और युवा सदस्य विजेंद्र सिंह मैना, गगन सिंह, गोपाल सिंह छापरवाडा, अजय सिंह ढाणी गुमानपुरा आदि ने प्रतिभाओ को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। मुख्य सरक्षक लादू सिंह टिखरिया ने मुख्यमंत्री समाज के इतिहास के बारे में बताया और राव राजपूत समाज के छात्रो के लिये छात्रावास के लिए जमीन की मांग रखी। समारोह में सभी समाज के भामाशाओ और समाज के सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया
[ad_2]
Source link