[ad_1]
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई। जिससे ऑटो जलकर ख़ाक हुआ।
.
गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया। ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ऑटो चालक और 3 महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए । जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुका था।
ऑटो में सवार थे 4 लोग
बता दें की ऑटो में बैठी महिला यात्री पूजा ने बताया की वह फरीदाबाद के नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर के ऊपर आज दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो में फरीदाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक से फ्लाई ओवर चढ़ते ही उसमे धुंआ उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी। ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमें बैठी 3 सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो से दूर हट गए। आनन फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई।
शॉट सर्किट की जताई आशंका
लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी के देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही कोई भी इसमें हताहत नहीं हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुच गए। लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉट सर्किट हुआ होगा। इसी कारण से इसमें आग लग गई होगी।
[ad_2]
Source link