[ad_1]
बीएसएफ की महिला प्रशिक्षक आकांक्षा निखार की मां ने बीएसएफ अफसरों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दोनों के बैंक अकाउंट व मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। उनका यह भी आरोप है कि टेकनपुर में शहाना लंबे समय से उनकी बेटी पर काला जादू कर ब्रेन वॉश कर रही
.
इसकी शिकायत 21 मार्च को टेकनपुर केंद्र पर की थी, पर गंभीरता से नहीं लिया। मां उर्मिला का यह भी कहना है कि बेटी के लापता होने की सूचना के बाद वह पहले बीएसएफ अफसरों के चक्कर काटती रहीं लेकिन यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि दोनों बालिग है, अब पुलिस ही कुछ करेगी और अब बीएसएफ ने दोनों को अपने कब्जे में ले रखा है और पुलिस को लौटा दिया।
गौरतलब है कि बीएसएफ की प्रशिक्षक शहाना और आकांक्षा 6 जून को एकसाथ लापता हो गई थीं। उन्हें 11 जुलाई को पं बंगाल में खोजा गया था, तब से बीएसएफ के कोलकाता मुख्यालय पर उनसे पूछताछ की जा रही है। आकांक्षा की मां उर्मिला ने बताया कि बेटी से बात कराई तो बेटी डरी हुई लगी, ठीक से बात नहीं कर पा रही थी, ऐसा लग रहा था जैसे कोई सामने खड़े होकर उससे बात करा रहा हो। वह शहाना और उसके परिवार के डर में है।
[ad_2]
Source link