[ad_1]
हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर- 77 में एक सात मंजिला इमारत से एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गर कर मौत हो गई। पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टि से यह बिल्डिंग से गिरकर मौत का मामला लग रहा है। दूसरी तरफ परिवार बेटे की हत्या का आरोप लगा रह
.
बिजेंद्र ने बताया की वह मूल रूप से पलवल के गांव जनौली के रहने वाले हैं। उनका बेटा सौरव फरीदाबाद के सेक्टर 12 हुड्डा मार्किट में एक क्लिनिक पर काम करता था। उसी क्लिनिक में एक सपना नाम की युवती और युवक विवेक भी काम करता है। बीती रात को उसका बेटा सौरव सेक्टर- 77 स्थित केएलजे सोसाइटी में युवती सपना और विवेक नाम के 2 लड़कों के साथ मौजूद था।
सौरव के पिता बिजेंद्र ने बताया की रात ही लगभग 1.45 पर सपना का फोन आया कि आपके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद वे पलवल से फरीदाबाद पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सौरव की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई है। उनका कहना है कि सातवीं मंजिल से गिरने पर सौरव के शरीर पर कई चोट के निशान होने चाहिए थे, लेकिन उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। केवल उसके गले पर चोट के निशान थे।
उसने कहा कि इसके चलते उन्हें शक है कि सौरव की हत्या की गई है। इसमें सपना और उसके साथ ठहरे दोनों युवकों पर उनको शक है। उनकी पुलिस से मांग है कि तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। उनका आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उलटा उन पर बयान बदलने का दबाव डाल रही है।
बिजेंद्र ने बताया कि जब तक पुलिस उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं करती, वे अपने बेटे के शव का न तो पोस्टमार्टम कराएंगे और न ही शव लेंगे। उनकी मांग है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले हत्या की एफआईआर दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।
फरीदाबाद के बीपीटीपी थाने की एसएचओ पूनम ने बताया की सौरव के परिवार के लोगों से पुलिस की बातचीत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा है, लेकिन परिवार फिलहाल राजी नहीं है। परिवार पहले एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ा है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link