[ad_1]
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक मामले में एसओजी के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के डर से पुलिस अकादमी राजस्थान जयपुर से 4 ट्रेनी एसआई बिना सूचना दिए भाग गए। इनमें दाे महिला व दाे पुरूष ट्रेनी एसआई है। एसओजी की टीम ने एक ट्रेनी एसआई काे आरपीए
.
एसओजी की टीम के पहुंचते ही लंच से वापस लौट कर नहीं आए 4 ट्रेनी एसआई
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा के लीक पेपर काे पढ कर पास हुए ट्रेनी दिनेश कुमार निवासी धोरीमन्ना बाडमेर काे आरपीए ट्रैनिंग सेंटर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने जगदीश गैंग से लीक पेपर खरीद कर पढने के बाद एग्जाम दिया था। इसके अलावा गोविंद कुमार निवासी बदरूना-झाब सांचोर, शंकर लाल निवासी धौरी मना बाडमेर, प्रियंका कुमारी निवासी देवड़ा-जालोर और मोनिका निवासी दादिया सीकर ट्रैनिंग सेंटर छोड़ कर भाग गए। जिनकी एसओजी ने तलाश शुरू कर दी है।
आरपीए से फरार हुए चार ट्रेनी एसआई
भागे हुए ट्रैनी एसआई परीक्षा में मैरिट में आए जबकि एसओजी की परीक्षा में पास ही हुए
1.गोविंद कुमार निवासी बदरूना-झाब सांचौर का सेंटर जयपुर आया था। गोविंद की मैरिट रेंक 39 आई थी। – परीक्षा में 331 और इंटरव्यू में 28 नंबर आए थे। एसओजी ने जो परीक्षा ली उस में 140 अंक प्राप्त हुए थे। 2. शंकर लाल निवासी धौरी मन्ना बाडमेर का सेंटर जयपुर आया था। मैरिट रैंक 144 आई थी। परीक्षा में 313 और इंटरव्यू में 28 नंबर आए थे। एसओजी ने जो परीक्षा ली उस परीक्षा में 108 अंक प्राप्त हुए थे। 3. प्रियंका कुमारी निवासी देवड़ा-जालौर का सेंटर जयपुर आया था। उसकी मैरिट रैंक 132 आई थी। – परीक्षा में 321 और इंटरव्यू में 21 नंबर आए । एसओजी द्वारा ली गई परीक्षा में 116 अंक प्राप्त हुए थे। 4.मोनिका निवासी दादिया सीकर का सेंटर अजमेर आया था मैरिट रैंक 34 आए थे। परीक्षा में 345.5 और इंटरव्यू में 15 नंबर आए। एसओजी ने जो परीक्षा ली उस में 66 अंक प्राप्त हुए थे। 5. दिनेश कुमार निवासी धौरी मन्ना बाडमेर का सेंटर उदयपुर आया था। मैरिट रैंक 119 आए थे । परीक्षा में 314.67 और इंटरव्यू में 29 नंबर आए एसओजी की परीक्षा में 149 अंक प्राप्त हुए थे।
[ad_2]
Source link