[ad_1]
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव सांवड़ निवासी मुकेश कुमार की जगन्नाथ तीर्थ यात्रा पुरी में भगदड़ में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव का गमगीन माहौल में सांवड़ में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक लोग शामिल हुए ।
.
भगदड़ में हुई मौत
मृतक के पडौसी प्रेम प्रकाश ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सांवड़ निवासी करीब 53 वर्षीय मुकेश कुमार गांव के 5-6 लोगों के साथ भगवान जगन्नाथ तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी गए थे। उस दौरान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में रस्सा पकड़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई। जिसमें सांवड़ निवासी मुकेश कुमार गिर गए और भगदड़ के दौरान वे अपने साथियों से बिछड़ गए। जिसके बाद उनके साथियों ने ढूढ़ने की कोशिश की।
अस्पताल में मिला शव
वहां के एसपी से मुलाकात कर मुकेश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवानी चाही तो पुलिस अधिकारियों एक डेडबॉडी सरकारी अस्पताल में होने की पुष्टि की। जिस पर मुकेश के साथियों ने वहां जाकर देखा तो वह डेडबॉडी मुकेश कुमार की पाई। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर उनकी डेडबॉडी को हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली लाया गया और दिल्ली से एम्बुलेंस से सांवड़ लाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुकेश कुमार कारपेंटर का काम करता था और गांव के अड्डे पर उसकी दुकान थी।
[ad_2]
Source link