[ad_1]
आसमान में कड़कती बिजली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी शहर में बिजली गिरने का असर स्मार्ट मीटरों पर पड़ा है। बिजली निगम और मीटर लगाने वाली कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर बीते तीन दिन में सात सौ मीटर जलने की शिकायतें दर्ज हुई हैं। ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली उपकेंद्रों को चक्कर लगाना पड़ रहा है लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
बुधवार को स्मार्ट मीटर खराब होने की 400, गुरुवार को 150 और शुक्रवार को 180 शिकायतें दर्ज की गई। मुख्य अभियंता ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को तेजी से समस्या का समाधान करने को कहा है। खराब मीटर से परेशान उपभोक्ता शुक्रवार को भी उपकेंद्रों के जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशासी अभियंता तक के कार्यालय का चक्कर लगाते रहे। परेशान कई उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को सूचना देने के बाद कनेक्शन डाइरेक्ट कर बिजली आपूर्ति शुरू की।
परीक्षण खंड के अभियंताओं के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से स्मार्ट मीटर में तकनीकी खराबी आई है। तेज गरज के साथ गिरी बिजली से मीटरों ने काम करना बंद कर दिया और आउटगोइंग सप्लाई बंद हो गई।
[ad_2]
Source link