[ad_1]
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े संभागीय लेडी एल्गिन अस्पताल में एक महिला ने गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। घटना शुक्रवार रात की है जब एक महिला प्रसव के दर्द से कराहते हुए अस्पताल पहुंची, पर यहां पर ना ही महिला को उठाने के लिए अटेंडर था और ना ही इलाज के लिए
.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को मदन महल के पास रहने वाले करण अहिरवार की पत्नी मोनिका को पेट में तेज प्रसव दर्द हुआ। कुछ देर तक स्थानीय लोगों ने पास में ही रहने वाली एक महिला डॉक्टर से इलाज करवाया। पर जब दर्ज ज्यादा होने लगा तो महिला को तुरंत ही इलाज के लिए एल्गिन अस्पताल लाया गया। गेट पर जैसे ही गाड़ी पहुंची तो परिवार वालों ने बताया कि मोनिका को पेट में तेज दर्द हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर नहीं थे, काफी देर तक इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया गया पर कोई नहीं आया। लिहाजा महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
शुक्रवार की रात को हुई इस घटना के बाद सरकारी अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुल गई है। मोनिका के परिवार वालों का कहना है कि जब बहू को अस्पताल लाया गया था, उस दौरान कोई भी डॉक्टर नहीं था। स्टाफ नर्स ने महिला को इलाज के लिए भर्ती किया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने जांच के निर्देश देते हुए बताया कि हर महिला का समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। हाल ही में एक घटना सामने आई है। परिजनों के आरोपों के बाद जांच करवाई जा रही है।
[ad_2]
Source link