[ad_1]
गोली लगने के बाद तीनों बदमाशों को अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। इसमें कुख्यात भाऊ गैंग के तीन कुख्यात बदमाश पुलिस की गोली से मारे गए हैं। वहीं दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक सब इंस्पेक्टर अरूण को भी गोली लगी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के शवों क
.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। हिसार में व्यापारियों से मांगी गई फिरौती समेत कई मर्डर व अन्य वारदातों में इनका हाथ है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर लाखों रुपए का इनाम रखा था। ये तीनों फिरौती किंग भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बदमाशों को अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ पुलिस टीम का सामना बदमाशों से खरखौदा क्षेत्र में छिनौली रोड पर हुआ है। यहां दोनों तरफ गोलियां चली, जिसमें पुलिस ने तीनों बदमाशों को मार गिराया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को 5 आधुनिक पिस्टल बरामद हुए हैं।
तीनों हिसार में व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और शराब कारोबारी की मुरथल में हुई हत्याकांड के मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं।
पुलिस की गोली से मरा बदमाश। इसके दोनों हाथों में पिस्टल हैं।
हिसार में मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती
हिसार के ऑटो मार्केट में 24 जून सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 30 राउंड फायर कर बदमाशों ने दहशत फैला दी थी। फायरिंग करते हुए बदमाश शोरूम में घुसे और 5 करोड़ फिरौती की पर्ची काऊंटर पर फेंक कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर अपनी पहचान छुपाते हुए गोलियां चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर ऑटो मार्केट में हड़कंप मच गया था।
हिसार में नई ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता के महिंद्रा शोरूम में 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की तो पूरे इलाके में गोलियों की आवाज से हडक़ंप मच गया। गोलियों की गडग़ड़ाहट सुनकर लोग दुकानों में छुप गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार 3 बदमाशों के हाथों में पिस्तौल थी। यहां करीब 30 राउंड फायर किए गए जिससे शोरूम के सामने के शीशे टूट गए।
सोनीपत में एनकाउंटर में घायल दिल्ली पुलिस का जवान।
इस दौरान एक गाड़ी के आगे के शीशे को भी गोली लगी और शीशा टूट गया। बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर फिरौती के लिए एक पर्ची भी फेंकी जिसमें 5 करोड रुपए मांगे गए। इसके बाद अगले दिन भीम ऑटो मोबाइल संचालक से 2 करोड़ और इसके बाद गोयत तिरपाल हाउस से भी 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में व्यापारियों ने 28 जून को ऑटो मार्केट और 5 जुलाई को हिसार बंद किया और बदमाशों को पकड़ने की मांग की थी
[ad_2]
Source link