[ad_1]
जयपुर में जगतपुरा शूटिंग रेंज में 22वीं स्टेट लेवल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जगतपुरा शूटिंग रेंज में 50 मीटर राइफल, 10 मीटर राइफल, 50 मीटर पिस्टल व 10 मीटर पिस्टल व शॉटगन की प्रतियोगिता कराई जा रही है। राजस्थान राइफल एसोसिएशन के वाइ
.
एशियन गेम में सिल्वर मेडल जीतने वाली मानवी कौशिक ने 50 मीटर राइफल महिला चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता है। ख्वाहिश ने सिल्वर व निशा कंवर ने ब्रॉन्ज जीता है। मानवी कौशिक ने कहा कि उनसे लोगों ने कहा था कि इंटरनेशनल लेवल पर जीतने के बाद स्टेट में क्यों खेल रहे है। वे बोली कि स्टेट लेवल चैम्पियनशिप में भी इंटरनेशनल से कम टक्कर नहीं मिलती है। लगातार प्रैक्टिस से ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वे डीजे अनिल कौशिक की बेटी है। वे खुद भी अच्छे शूटर है।
जयपुर में जगतपुरा शूटिंग रेंज में 22वीं स्टेट लेवल शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जूनियर महिला चैम्पियनशिप में ख्वाहिश शर्मा ने गोल्ड, तेजल नाथावत ने सिल्वर और चहक प्रीत कौर ने ब्रॉन्ज जीता है। वहीं 50 मीटर प्रोन राइफल में तेजल नाथावत ने गोल्ड, ख्वाहिश ने सिल्वर, चहक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में नरेश कुमार ने गोल्ड जीता है।
50 मीटर राइफल ओपन साइट में सीकर के शूटर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने गोल्ड मेडल जीता। ओपन साइट राइफल की तीसरी पोजिशन में भी उन्होंने गोल्ड हासिल किया। दीपेंद्र सिंह शेखावत ने 488 अंक हासिल किए। जोगेंद्र सिंह ने दूसरा और अजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दीपेंद्र सिंह पिछले तीन साल से लगातार स्टेट लेवल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत रहे है।
50 मीटर राइफल ओपन साइट में सीकर के शूटर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने गोल्ड मेडल जीता।
दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ओपन साइट शूटिंग में काफी दिक्कत आती है। सीकर में 50 मीटर की रेंज नहीं है। सीकर से जयपुर आकर ही प्रैक्टिस करते है। बोले कि गर्मी के दिनों में पसीने से बैलेंस रखने में दिक्कत होती है। कई बार शौट खराब हो जाता है। वे बोले कि अब तक राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर 15 मेडल जीत चुके है। जर्मनी, बांग्लादेश में भी इंटरनेशनल शूटिंग में मेडल जीत चुके है। उन्होंने बताया कि बचपन में कर्नल नरेंद्र सिंह व पिता सुबेदार रघुवीर सिंह से निशानेबाजी की बारिकियां सीखी।
[ad_2]
Source link