[ad_1]
हरियाणा के कैथल में साइबर ठगी के मामलों कमी नहीं आ रही है। आए दिन कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। अब एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से सोशल मीडिया पर एक फर्जी लिंक भेजकर 88 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित प्रोफेसर मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का निवासी है
.
कैथल सेक्टर 21 निवासी चंद्रकांत ने बताया कि वह महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय मूंदडी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है | मूल रूप से वह गांव खिरसी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। उसने लगभग 10 दिन पहले एसबीआई का क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। जो 7 जुलाई को उसके घर आया था। इसके बाद उसने कार्ड से लेन देन शुरू कर दिया था।
उसने बताया कि 12 जुलाई को उसके सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसे एक काल आया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 815 रुपए का मासिक सर्विस चार्ज लगा हुआ है। क्या आप इसको बंद करवाना चाहते हो। उसने इसे बंद करवाने के लिए हां बोल दिया। इसके बाद फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उसे एक लिंक वाट्सएप के माध्यम से भेजा।
जब उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 88 हजार 537 रुपए कटने का मैसेज आया । उसके साथ आरोपी ने धोखाधड़ी की है। साइबर थाना जांच अधिकारी ए एस आई जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link