[ad_1]
दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धान की सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भारती ने ज्ञापन में बताया कि अभी कम वर्षा हुई है। वहीं अघोषित बिजली कटौती होने व कम वोल्टेज मिलने से धान की फसल क
.
किसान फसल की रोपाई भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं परेशान किसान आए दिन पावर हाउस पर विद्युत कर्मियों से लड़ाई झगड़े पर आमादा रहते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई में आए-दिन फॉल्ट होते हैं, जिससे 24-24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
गांधी वादी तरीके से करेंगे आंदोलन
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर ने बताया कि अधिक बिजली बिल आना किसानों के लिए मुख्य समस्या बनी हुई है। किसान 7 हॉर्स पावर की मोटर का कनेक्शन लिए हैं लेकिन बिजली कंपनी उन्हें 10 हॉर्स पावर का बिल थमा रही है। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं। जिन्हें बिजली कंपनी नहीं बदल रही है।
सरकार का दावा है कि वह आबादी क्षेत्र में 24 घंटे और फसल के लिए 10 घंटे बिजली दे रही है। लेकिन धरातल पर वादा खोखला नजर आ रहा है। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि समय पर समस्या का समाधान नहीं तो है तो कांग्रेस पार्टी गांधी वादी तरीके से आंदोलन करेगी।
[ad_2]
Source link