[ad_1]
कोटा से कापरेन की ओर जा रही एक बस गुरुवार रात साढ़े 8 बजे पलट गई। 4 गंभीर घायलों का कोटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बूंदी के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर रड़ी चड़ी गणेश मंदिर के पास कोटा से कापरेन की ओर जा रही एक बस गुरुवार रात साढ़े 8 बजे पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 4 गंभीर घायलों का कोटा
.
कोटा से कापरेन के लिए रवाना हुई निजी यात्री बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। बस में सफर कर रहे यात्री दीपेन्द्र ने बताया कि बस तेज स्पीड में चल रही थी। इसी दौरान मेगा हाईवे पर मंदिर के पास सामने एक गोवंश आ गया। ड्राइवर स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई। दीपेन्द्र ड्राइवर के केबिन में ही बैठा था। अचानक ब्रेक लगाने से बस पलट गई। गनीमत रही कि बस पास की ड्रेन में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस के पलटने ही यात्रियों में हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचने से पहले ही राहगीर गंभीर घायलों को कोटा अस्पताल लेकर रवाना हो गए। बाद में पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हल्की चोट आने पर कुछ यात्रियों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया, जबकि गंभीर घायल सरिता, सिवानी, गिरिराज और रमेश को कोटा ले गए। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link