[ad_1]
बाड़मेर पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए लगातार दूसरे दिन डॉन बनकर हमला करने वाले आरोपियों की मार्केट सहित मुख्य मार्गो पर पैदल घुमाकर परेड करवाई। आपको बता दे कि बाड़मेर शहर के नवले की चक्की के पास 4 दिन पहले बदमाशों ने दिनदह
.
चार दिन पहले डॉन बनकर किया हमला, अब नजरें झुकी, लड़खड़ाते चले।
बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बीती रात पकड़े गए मुख्य आरोपी सहित बदमाशों को हथकड़ी लगा कर मार्केट सहित मुख्य मार्गो में घुमाया। इस दौरान आरोपी सिर झुकाकर लड़खड़ाते चल रहे थे। यह परेड गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक करवाई गई। करीब दो किलोमीटर परेड बाड़मेर रेलवे स्टेशन मार्केट, अहिसा सर्किल, हॉस्पिटल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के मुताबिक पुलिस दुकानदार पर जानलेवा हमले करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आज तीन आरोपियों को गांधी चौक से पैदल कोर्ट ले जा रहे है। वहां पर तीनों को कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 7 जुलाई की रात को हुई बहस बाजी व गाली गलौच की घटना के बाद एएसआई रतिराम मौके पर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने मामले को हल्के में लिया। दूसरे 8 जुलाई को बदमाशों ने दहशत फैलाने के बाद दुकानदान पर जानलेवा हमला किया। एएसआई रतिराम को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने लगाता दूसरे दिन आरोपियों को सड़कों पर करवाई परेड
त्वरित अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली व बाड़मेर डीएसपी रमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने रतनसिंह पुत्र वीर सिंह निवासी महाबार को पकड़ा। इसके बाद सरूपसिंह व उसके सहयोगी शैतानसिंह व भाखर सिंह गांव सणाऊ में होने की सूचना मिली। इस पर धोरों में घेराबंदी करते हुए जानलेवा हमले के मास्टर माइंड व हार्डकोर अपराधी सरूपसिंह पुत्र सगतसिंह निवासी परा, भाखरसिंह पुत्र सगतसिंह निवासी सणाऊ को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में आरोपी जगमाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी जूना पतरासर, करण सिंह पुत्र वेरीसाल सिंह निवासी मरटाला गाला महाबार को गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार है। जबकि एक आरोपी घायल होने से जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती है। आरोपियों को हथकड़ी लगाए हुए बाजार में घुमाया और कोर्ट ले गए।
8 जुलाई को दिनदहाड़े धारदार हथियार, पिस्टल और लाठी-डंडो से किया था हमला।
सबक लेने के लिए किया हमला
पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को स्वरूप सिंह पुत्र सगतसिह निवासी परों के भतीज व अन्य एक लड़का अम्बे किराना स्टोर नवले की चक्की बाड़मेर पर एक ठंडा लेने के साथ प्लास्टिक की गिलास देने की बात को लेकर इनके आपस में बोलचाल व गाली गलौज हो गया।
स्वरूप सिंह ने दुकान मूलाराम को सबक सिखाने के लिए दूसरे दिन 8 जुलाई को दिन के समय प्लानिंग बनाकर अपने साथियों के साथ पहले तो हापों की ढाणी, रोड पर कमरें में सभी एक साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद शाम के समय यह सभी धारदार हथियारों व लाठियां लेकर बाइक से सवार होकर मुलाराम की दुकान पर जाकर हमला कर बाइक से भाग गए।
[ad_2]
Source link