[ad_1]
शिप्रापथ थाना पुलिस नशे के लिए स्नैचिंग,लूट,चोरी करने वाले एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने जब इन से पूछताछ शुरू की तो पुलिस भी हैरान हो गई। नशे की लत के चलते इन दोनों को परिवार ने घर से निकला दिया। जिसके बाद ये दोनों अपने एक अन्य स
.
शिप्रापथ थानी सीआई अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अरुण उर्फ काकू (23) मानसरोवर में अच्छे परिवार का लड़का हैं। वहीं कोमल मौर्य (22) दौसा की रहने वाली हैं। दोनों को स्मैक लेने की लत हैं। जिस के चलते करीब 1 साल पहले दोनों की दोस्ती हुई। यह दोनों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शहर में स्नैचिंग,लूट,चोरी की वारदात करते हैं। जो पैसा मिलता है उस से स्मैक खरीद कर नशा करते हैं। इन दोनों की नशे की लत के कारण इन को परिवार ने भी इन को घर से निकाल दिया हैं। परिवार से निकलने के बाद यह दोनों कही पर भी रात बिता लिया करते हैं।
नशे के लिए हर हद पार करने को तैयार-प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह नशे के इतने एडिक्ट हो चुके हैं कि वह नशे के लिए हर प्रकार का काम कर सकते हैं। पिछले छह माह में इन्हें खुद नहीं पता की इन लोगों ने कितनी लूट,चोरी और चैन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात करने के बाद जो भी पैसा मिलता उस से सबसे पहले स्मैक खरीदते फिर उस के बाद जहां पर जगह मिलती सो जाते थे। कई राते इन दोनों ने श्मशानघाट,नाले,द्रव्यवति नदी, अस्पतालों के बाहर निकाली हैं।
परिवार को पुलिस ने किया फोन नहीं आए-सीआई शिप्रापथ ने बताया कि कोमल मौर्या की शादी उस के परिवार ने कुछ साल पहले कराई थी लेकिन कुछ समय बाद पति ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद वह जयपुर में ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी। यहां पर उसे स्मैक पीने की लग लगी जिस के चलते पहले उसे पार्लर से निकला उसका बाद किसी ने उसे नौकरी नहीं दी। दोनों के परिवार को पुलिस ने कई बार फोन किया लेकिन परिवार अभी तक नहीं पहुंचा हैं। इन दोनों का परिवार भी इन से काफी परेशान हैं।
लूट चोरी करने के तरीके- गिरफ्तार अरुण और कोमल अपने एक साथी के साथ सुबह जल्दी कॉलोनी में निकलते। इन के पास से जो बाइक बरामद हुई जिस से इन दोनों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया वह भी चोरी की निकली। कोमल बाइक में पीछे बैठती और मौका देख कर महिलाओं की चैन तोड लेती। जिस के बाद ये लोग उस लूटी गई चैन को अलग-अलग माध्यम से बेच दिया करते थे। प्रारम्भिक पूछताछ में इन लोगों ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ लूट करने की बात स्वीकार की हैं। दोनों बदमाशों ने बताया कि वह सूने मकानों में भी कई चोरी की वारदात कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link