[ad_1]
विश्व जनसंख्या दिवस पर कोटाबाल विद्यालय परिसर में जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण, संकल्प सेवा समिति, नेहरु युवा केंद्र तथा कोशिश एनजीओ की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त जिलान्यायाधीश गीता चौधरी
.
नेहरू युवाकेंद्र कोटा की ओर से भारत में बढ़तीजनसंख्या वरदान या अभिशाप विषयपर निबंध प्रतियोगिता हुई। साथ हीविश्व पर्यावरण सप्ताह के दौरानआयोजित पॉलीिथन के उपयोग सेनुकसान विषय पर आयोजितचित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों नेभाग लिया।दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं कोपारितोषिक दिए गए। मुख्य अतिथिगीता चौधरी ने विद्यार्थियों को 13जुलाई को होने वाली लोक अदालतएवं संविधान के बारे में बताया। अंतमें रैली निकाली गई। रैली महात्मागांधी कॉलोनी के विभिन्न इलाकों सेहोती हुई विद्यालय परिसर में जाकरसमाप्त हुई। संचालन स्काउट गाइडके उप प्रधान एवं उपभोक्ता संगठनमहासंघ के संभाग प्रभारी यज्ञदत्तहाड़ा ने किया।
[ad_2]
Source link