[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Bihar Neet Paper Leak | Pakistan Airlines Fire
37 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अग्निवीर स्कीम से जुड़ी रही। पूर्व अग्निवीरों को CISF और BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा। दूसरी बड़ी खबर आंध्रप्रदेश की रही। यहां 12-13 साल के छात्रों ने गैंगरेप के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई होगी।
- सुप्रीम कोर्ट में हाथरस भगदड़ मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. NEET सेंटर में 5 राज्यों के कैंडिडेट, सबकी भाषा गुजराती, CBI ने कोर्ट में कहा- चीटिंग के लिए बनाया सिस्टम
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने रॉकी उर्फ राकेश को बिहार से गिरफ्तार किया।
NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की CBI जांच में एक नया मामला सामने आया है। CBI ने गुजरात कोर्ट को बताया कि गोधरा के दो एग्जाम सेंटर्स पर ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। आरोपियों ने कैंडिडेटस को एग्जाम के लिए गुजराती भाषा चुनने को कहा था, ताकि गुजरात के प्रॉक्सी कैंडिडेट्स उनकी जगह आंसर शीट भर सकें। CBI ने कहा कि इन दोनों एग्जाम सेंटर्स का कंट्रोल एक ही डायरेक्टर के पास था।
CBI ने बिहार से रॉकी को गिरफ्तार किया: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने रॉकी उर्फ राकेश को बिहार से गिरफ्तार किया। CBI के सूत्रों के मुताबिक, रॉकी ने ही नीट का पेपर लीक होने के बाद उसे हल कराकर एक आरोपी चिंटू के मोबाइल पर भेजा था। जांच एजेंसी ने सुबह रॉकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 10 दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उधर, NEET मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ताओं को जवाब देने के लिए समय दिया है।
NTA का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा: NEET-UG मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया है। NTA ने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए। NTA ने यह भी कहा कि उन्हें गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। यहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल्ट की जांच की गई है, ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है।
2. पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण, फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा
केंद्र सरकार ने अग्निवीर स्कीम पर बड़ा फैसला किया। पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें फिजिकल में भी छूट मिलेगी। BSF डीजी नितिन अग्रवाल और CISF डीजी नीना सिंह ने यह जानकारी दी। दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला लिया था। CAPF के अंतर्गत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF आती हैं।
साल 2022 में अग्निपथ स्कीम आई थी: इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। चार साल बाद जवानों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा। बाकी लोग वापस सिविल दुनिया में आ जाएंगे। इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी। यानी इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक यानी PBOR के तौर पर होगी। इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी।
साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती होगी: अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
3. ED बोली- केजरीवाल शराब नीति केस के सरगना, स्कैम का पैसा AAP पर खर्च हुआ
CM केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। (फाइल)
शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 208 पेज की सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की। इसमें दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया। यह भी कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन पर खर्च हुआ। चार्जशीट में दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए।
CM की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 9 सितंबर को: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब 9 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। केजरीवाल ने ED के समन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए केजरीवाल को 4 हफ्ते का समय दिया है। केजरीवाल के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि केस में कुछ बदलाव हुए हैं, इसको लेकर उन्हें ठीक तरह से कानूनी जानकारी नहीं दी गई है।
4. टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, BCCI भारत के मैच दुबई में कराने के लिए ICC से कहेगा
फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में कराने के लिए ICC से कहेगा। न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अभी BCCI ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में भी भारत खेलने नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे।
PCB अध्यक्ष ने तय किया 15 मैचों का कार्यक्रम: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान में हुए थे।
5. आंध्र प्रदेश में तीसरी की छात्रा से गैंगरेप-मर्डर, आरोपी उसी के स्कूल के छठी-7वीं के छात्र
तैराकों की विशेष टीम बच्ची के शव के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची से गैंगरेप और मर्डर का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसी के स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों को आरोपी बनाया है। छात्रों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया। शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। बच्ची की उम्र 8 साल थी। वहीं, आरोपी दो लड़कों की उम्र 12 साल है। दोनों छठी क्लास में पढ़ते हैं। तीसरे आरोपी की उम्र 13 साल है, वह सातवीं क्लास में पढ़ता है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।
खेलने के बहाने बच्ची को ले गए: पुलिस के मुताबिक घटना 7 जुलाई की शाम की है। उस वक्त बच्ची पगडियाला स्थित एक पार्क में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी छात्र उसे खेलने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वारदात को अंजाम दिया। बच्ची घटना के बारे में अपने माता-पिता को न बता दे, इस डर से आरोपी बच्चों ने उसकी हत्या कर दी और शव को पास की नहर में फेंककर मौके से भाग निकले।
6. iPhone पर पेगासस स्पाइवेयर जैसे अटैक का अलर्ट, ये मोबाइल हैक कर सकता है
एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा जताया है। कंपनी के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को ‘मर्सनरी स्पाइवेयर’ के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है। इससे पहले कंपनी ने 11 अप्रैल को 92 देशों के आईफोन यूजर्स को इसी तरह का अलर्ट भेजा था।
अक्टूबर 2023 में कई नेताओं के पास नोटिफिकेशन आया: पिछले साल अक्टूबर में एपल ने भारत सहित कई देशों में ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड’ अटैक का नोटिफिकेशन भेजा था। भारत में वह थ्रेट नोटिफिकेशन TMC नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत विपक्षी दलों के कई लीडर्स और कुछ जर्नलिस्ट को भेजा गया था। एपल ने थ्रेट नोटिफिकेशन में लिखा था – एपल को लगता है कि आपको स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी एपल ID से जुड़े आईफोन को रिमोटली कॉम्प्रोमाइज करने यानी हैक करने की कोशिश की जा रही है। यदि आपका डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक से कॉम्प्रोमाइज हुआ है, तो वो आपका सेंसिटिव डेटा, कम्युनिकेशन और कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस कर सकते हैं।
स्पाइवेयर कैसे काम करता है?
- आपके डिवाइस में घुसपैठ करता है: ऐसा तब हो सकता है जब आप किसी अनसेफ वेबसाइट पर जाते हैं, अनजाने में कोई अनसेफ ऐप इंस्टॉल करते हैं, या यहां तक कि कोई फाइल अटैचमेंट भी खोलते हैं।
- आपके डेटा को कैप्चर करता है: एक बार जब स्पाइवेयर आपके डिवाइस पर होता है, तो यह डेटा एकत्र करना शुरू कर देता है, जो आपकी वेब एक्टिविट से लेकर स्क्रीन कैप्चर और आपके कीस्ट्रोक्स तक कुछ भी हो सकता है।
- किसी थर्ड पार्टी को डेटा देता है: कैप्चर किया गया डेटा स्पाइवेयर क्रिएटर तक पहुंचने के बाद वह इसे या तो सीधे खुद इस्तेमाल करता है या थर्ड पार्टी को बेच देता है। डेटा में क्रेडिट कार्ड और बैंक लॉगिन डिटेल्स भी शामिल हो सकती हैं।
6. अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी को फांसी की सजा, महिलाओं को किडनैप करने में ISIS की मदद की थी
इराक की एक अदालत ने ISIS के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी अस्मा मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है। अलजजीरा के मुताबिक, अस्मा मोहम्मद को यजीदी महिलाओं की किडनैपिंग में बगदादी का साथ देने के आरोप में दोषी पाया है। अस्मा ने यजीदी महिलाओं को अपने घर में छुपाया और बाद में उन्हें ISIS को दे दिया था। 2014 में ISIS ने महिलाओं को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था। इराक की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने बताया कि अस्मा को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में रखा गया है।
7. पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में आग लगी, पेशावर में इमरजेंसी लैंडिंग, 10 घायल
विमान में आग लगने के बाद इमरजेंसी एग्जिट से यात्री निकाले गए
सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर आग लग गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब विमान लैंड कर रहा था। यात्रियों और केबिन क्रू के सभी सदस्यों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। फ्लाइट रियाद से पेशावर आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग गियर में कुछ खराबी के चलते ये हादसा हुआ। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई।
विमान में 297 लोग थे: सऊदी एयरलाइंस 792 में 276 यात्री सवार थे। इसके अलावा 21 क्रू मेंबर थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक, लैंड होने के बाद विमान से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पायलट को इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इन्फॉर्म किया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाया गया। विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: मुंबई हिट-एंड-रन के आरोपी ने गलत ID दिखाकर शराब पी: उम्र 24 की जगह 27 साल बताई; घटना के बाद हुलिया बदलकर पहचान छिपाई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: शीना बोरा हत्याकांड- गायब हडि्डयां CBI ऑफिस में मिलीं: जांच एजेंसी ने कहा- अब इन्हें सबूत के तौर पर पेश नहीं करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- सुप्रीम कोर्ट: सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय कुमार हटे: निजी कारणों का हवाला दिया; सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी: 26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच; दौरे से पहले हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: असम सरकार की कर्मचारियों को दो दिन की स्पेशल लीव: ताकि माता-पिता, सास-ससुर के साथ रह सकें, मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कठुआ में जवानों ने 2 घंटे 5000 राउंड गोलियां चलाईं: आतंकी हमले के दौरान घायल साथियों की रक्षा की, पूछताछ के लिए 26 हिरासत में (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ईसाई सांसद ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली: ब्रिटेन के बॉब ब्लैकमैन मोदी के समर्थक, 2020 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुके (पढ़ें पूरी खबर)
- राजस्थान: स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने ASI को थप्पड़ मारा: जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के लिए कहा तो भड़की; एयरलाइंस का बयान-ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अबु बकर अल-बगदादी की पत्नी को फांसी की सजा: महिलाओं को किडनैप करने में ISIS की मदद की थी, आतंकियों ने इन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरटेनमेंट: अनंत-राधिका की शादी- रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी: सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात; 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा कपल (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
राजस्थान में कार मालिक ने गाड़ी बेचकर खुद ही चुराई
राजस्थान के उदयपुर में कार मालिक चंद्रमोहन ने अपनी गाड़ी बेची और खुद ही उसे चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि चंद्रमोहन ने अपनी गाड़ी सुरेंद्र सिंह को बेची थी। उसने एक चाबी अपने पास रख ली, ताकि कार चुरा सके। जब कार बिक गई तो उसने लोकेशन का पता लगाकर गाड़ी चोरी कर ली। इसके बाद आरोपी ने फिर से गाड़ी बेचने का प्लान बनाया। उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर पूरी डिटेल पोस्ट की। तभी इस पूरी वारदात की भनक पुलिस को लगी। एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link