[ad_1]
भरतपुर| राज्य सरकार द्वारा ई-रवन्ना चालानों के निस्तारण हेतु बजट-2024 में ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना लाई गई है, जिसमें भार वाहनों पर ई-रवन्ना प्रकरणों में चालान राशि जमा करवाने पर भारी छूट प्रदान की जा रही है और अधिकतम जुर्माना राशि 1 लाख निर्धारित की ग
.
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने 30 जून 2024 तक के ई रवन्ना के बनाए गये चालानों का निस्तारण करने हेतु छूट प्रदान की है।
इसमें एक लाख रुपए तक जुर्माना राशि वाले वाहन स्वामियों को 25 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। एक लाख से अधिक जुर्माने वाले वाहन स्वामियों को 90 प्रतिशत तक की छूट दी गयी है तथा अधिकतम जुर्माना राशि 100000/ रुपए निर्धारित की गयी है। आरटीओ मीणा ने वाहन स्वामियों से कहा है कि वे एमनेस्टी योजना में अपने वाहनों के ई-रवन्ना चालानों का निस्तारण कर लाभ उठाएं। जिससे वाहन चालकों को फायदा मिले।
[ad_2]
Source link