[ad_1]
यमुनानगर में शिकायतें सुनते हुए मंत्री असीम गोयल।
हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री मंत्री असीम गोयल ने की। बैठक में कुल 18 शिकायतें रखी गई। इनमें से 13 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। 5 मामलों को अगली बैठक के लिए पै
.
यमुनानगर, जिला सभागार में मंत्री असीम गोयल आज शिकायत सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुसिम्बल गांव की विवाहिता रजनी ने मंत्री को बताया कि वह बहुत परेशान है। घरवाला शराब पीकर पीटता है। उसकी छोटी बेटी है। वह अब मायके में रह रही है। मायके वाले भी बहुत गरीब हैं। कुछ ससुराल पक्ष से मिल जाए, इसके लिए कई महीनों से कोशिश कर रही है।
मंत्री के सामने अपनी समस्या बताते हुए महिला रजनी।
उसने बताया कि पति के नाम कुछ पैतृक जमीन है, उसका हिस्सा मिल जाए, इसके लिए इंतकाल करवाना चाहती थी। उसने बताया कि छछरौली के पटवारी ने उसके गरीब पिता से रिश्वत के रूप में इंतकाल के नाम पर करीब 2000 रुपए भी ले लिए, परंतु इंतकाल करने में काफी चक्कर कटवाए।
महिला की बात सुनकर जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारीगण, समिति के सदस्यगण ही, नहीं परिवहन मंत्री आसीम गोयल भी दंग रह गए। उन्होंने पटवारी की हरकत को देखते हुए तुरंत डीसी कैप्टन मनोज कुमार को पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। वहीं संबंधित तहसीलदार की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। मंत्री ने छछरौली के एसडीएम को कहा कि उनकी कोर्ट में यह मामला है। इसका तथ्य के आधार पर तुरंत निपटान करें, ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सकें।
[ad_2]
Source link