[ad_1]
छह साइबर ठगों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
गिरिडीह पुलिस ने न्यूड वीडियो कालिंग करवाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 6 साइबर ठग को दबोचा है। साथ ही उसके पास से 12 मोबाइल, 1 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 11 सिमकार्ड व 1 आधार कार्ड बरामद किया है।
.
बताया जाता है कि एसपी दीपक शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि बगोदर एवं बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया।
डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठन कर की गई छापेमारी
वहीं इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी जितेन्द्र नाथ महतो, दामोदर प्रसाद मेहता को शामिल करते हुए छापेमारी की गई और कुल 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ठग सरिया नगरकेश्वारी का रहने वाला 29 वर्षीय मितलाल मंडल, बगोदर अटका का 24 वर्षीय चंदन कुमार, जमुआ चुंगलो का 26 वर्षीय बिरेन्द्र कुमार मंडल, बेंगाबाद महदैया का 28 वर्षीय पंकज कुमार मंडल, गांडेय महजोरी का 30 वर्षीय अब्दुल क्युम, गांडेय बरमसिया का 19 वर्षीय कमरूद्वीन अंसारी शामिल है। जबकि बेंगाबाद महदैया का 28 वर्षीय पंकज कुमार मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और साइबर कांड में पहले भी जेल जा चुका है।
लड़की उपलब्ध कराने का भी देते थे झांसा
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये सडुको सहित अन्य ऐप के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंक भेजकर ठगी करते थे। वहीं गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर भी ठगी करना और राशन कार्ड विभाग का स्टाफ बनकर लोगों से एयरटेल पेमेंट एप का ओटीपी मांग कर ठगी करते थे।
[ad_2]
Source link