[ad_1]
16 किलो सूखा अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत के राजगुरु गांव में मंगलवार की रात्रि पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अफीम के तस्करी करने वाला एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर धर्मेंद्र प्रसाद पिता स्वर्गीय धनेश्वर साव
.
पुलिस ने उसके घर से एक बोरा में बंद 16.920 किलो सूखा अफीम बरामद किया है। जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य 84 लाख 60 हजार रुपए है। पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से अफीम तौलने वाला दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एक मोबाइल बरामद किया है।
09 पैकेट में 16 किलो अफीम बरामद
इसकी जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बरियातू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि बारियातू थाना क्षेत्र के राजगुरु निवासी धर्मेंद्र प्रसाद के द्वारा अवैध रूप से अफीम की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता रहा है।
सूचना के आधार पर बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम तत्वरित कारवाई करते हुए धर्मेंद्र प्रसाद के घर में छापेमारी की गई। जिसमें पीले रंग के प्लास्टिक के बोरा में बंद 09 पैकेट में 16.920 किलो अफीम बरामद किया गया। इस मामले में बारियातू थाना कांड संख्या 46/24 एनडीपीएस धारा 17 (सी) ,18 (बी) /22 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
एसडीपीओ आशुतोष ने कहा कि लातेहार पुलिस लगातार अफीम की खेती,खरीद बिक्री,सहयोग करने वाले को चिन्हित कर कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अफीम का धंधा करने वालो को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि बारियातू थाना पुलिस द्वारा बीते चार माह में करीब एक करोड़ रुपए का अफीम, डोडा बरामद किया है।
छापेमारी भियान में एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के साथ बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर,बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय,बारियातू एएसआई बालेश्वर गंझू समेत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।
[ad_2]
Source link