[ad_1]
गिरफ्तार किया गया आरोपी साहिल उर्फ लीला।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक घर के बाहर हवाई फायर करने की वारदात में शामिल एक आरोपी को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहल्ला आदर्श नगर निवासी साहिल उर्फ लीला के रूप में हुई है।
.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी के देव नगर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 27 जून की रात को उनके मकान के बाहर मोहल्ला आदर्श नगर निवासी साहिल व नक्सु अपनी बाइक पर आए और उनके मकान के बाहर गाली-गलौच करते हुए पिस्टल से हवाई फायर करके फरार हो गए।
आरोपियों ने उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसके बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी मोहल्ला आदर्श नगर निवासी साहिल उर्फ लीला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक व एक देशी कट्टा बरामद किया है। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
कुतुबपुर में मारपीट कर फायरिंग की वारदात कबूली
पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ लीला से पूछताछ की तो उसने बताया कि 27 जून की रात ही उसने अपने साथी नक्सु के साथ मिलकर मोहल्ला कुतुबपुर निवासी मुकुल के साथ मारपीट करने व उस पर फायर करने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना रामपुरा में मुकुल निवासी मोहल्ला कुतुबपुर की शिकायत पर पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब इन दोनों वारदातों में शामिल आरोपी नक्सु की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link