[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो गया है। आज चंडीगढ़ में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इसकी घोषणा की। दोनों दलों में सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 37 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी, जबकि 53 सीटों पर इनेलो मैदान में उतरेगी। इस गठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री का चेहरा अभय चौटाला को बनाया है। बसपा-इनेलो गठबंधन ने साझा चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है।
गठबंधन को मायावती का पूरा आशीर्वाद : आकाश आनंद
आकाश आनंद ने कहा कि 6 जुलाई को अभय चौटाला और मायावती के बीच बातचीत हुई थी। सीट बंटवारे पर भी बात हुई थी। इस गठबंधन को मायावती की पूरा आशीर्वाद है। उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा में गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा अभय चौटाला हैं।
हरियाणा में तीसरी बार साथ आ रहे बसपा और इनेलो
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। हरियाणा में तीसरी बार बसपा और इनेलो साथ आ रहे हैं। साल 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा के बीच पहली बार गठबंधन हुआ था। तब इनेलो ने सात और बसपा ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। दोनों दलों के बीच दूसरी बार गठबंधन साल 2018 में हुआ था। मगर गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट गया था। हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के बीच दिल्ली में एक घंटे तक मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग के दौरान हरियाणा में गठबंधन करने पर सहमति बनी थी।
स्वार्थ के लिए नहीं, जनता की इच्छाओं के अनुसार गठबंधन: अभय चौटाला
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि जनता की इच्छाओं के अनुसार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने देश को लूटा है। हम मिलकर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सत्ता से दूर रखने के लिए काम करेंगे।
जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएंगे : मायावती
इनेलो के साथ गठबंधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान भी सामने आया है। मायावती ने एक्स पर लिखा-बहुजन समाज पार्टी और इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में वहाँ की जन विरोधी पार्टियों को हराकर अपने नए गठबन्धन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चण्डीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला आदि तथा बीएसपी के आनन्द कुमार, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द व पार्टी के राज्य प्रभारी श्री रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई।
उन्होंने आगे लिखा कि हरियाणा में सर्वसमाज-हितैषी जनकल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के कारण इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी।
बसपा-इनेलो ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
इस दौरान अभय चौटाला ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा एक साझा घोषणा पत्र है। प्रदेश में बदमाशों का दबदबा है। मुख्यमंत्री इसे रोकने का बयान देते हैं लेकिन इन लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है। चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी, जो आज 3 हजार है। सरकार बनने पर हम इसे 7500 करेंगे। पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देंगे, साथ ही 21 हजार रुपये भत्ता भी दिया जाएगा।
अभय चौटाला ने कहा कि एससी एसटी की नौकरियां भरी जाएंगी। जो कोटा खत्म किया गया है उसे भी वापस दिया जाएगा। एससी-एसटी को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे। एससी एसटी बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। वहीं, एससी और बीसी को सरकारी या निजी कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। जनरल कैटेगरी के बच्चों से बांड भरवाने वाले रुल्स भी खत्म किए जाएंगे। अभय चौटाला ने कहा कि सत्ता में आए तो अग्निवीर को खत्म करेंगे। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे और प्रॉपर्टी आईडी पीपीपी खत्म करेंगे। सभी पोर्टल खत्म करेंगे।
दोनों दल तलाश रहे वजूद
बसपा लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में एक भी सीट नहीं जीत सकी। वहीं, यूपी विधानसभा में भी पार्टी का सिर्फ एक ही विधायक है। इसी तरह इनेलो भी अपना वजूद तलाश रही है।
[ad_2]
Source link