[ad_1]
.
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1. हर साल 80,000 पदों पर भर्ती की तैयारी, कुल 1.78 लाख पद ही खाली
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 5 साल में 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है, लेकिन प्रदेश में 4 लाख पद खाली नहीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2. महिला अपराधों को लेकर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा-नारेबाजी
विधानसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही के बाद आज से बजट पर बहस होगी। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण में देरी सरकार को घेरा। (पढ़ें पूरी खबर)
3. पानी की टंकी पर चढ़े 2 छात्रनेता
NSUI के दो छात्र नेता कोटपूतली में पानी की टंकी पर चढ़ गए। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना के बाद बड़ी संख्या में टंकी के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं प्रशासन में हड़कंप मच गया। (पढ़ें पूरी खबर)
4. सरकारी स्कूल में आया कोबरा
चौमूं उपखंड क्षेत्र के सामोद इलाके स्थित विजयसिंहपुरा गांव में गुरुवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में अचानक कोबरा के आने से शिक्षक और बच्चों में दहशत फैल गई। कोबरा सांप को देखने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी माहौल हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)
जोधपुर की खबरें…
1. छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर JNVU में हंगामा
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर JNVU के स्टूडेंट अब आंदोलन की राह पर उतर गए है। गुरुवार सुबह छात्र संघठन NSUI से जुड़े छात्रों ने चुनाव की मांग काे लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ने की कोशिश की। (पढ़ें पूरी खबर)
2. ढाई हजार लीटर नकली घी पकड़ा
जोधपुर सहित प्रदेशभर में देसी घी के नाम पर नकली घी सप्लाई किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घी की रेट मात्र 330 रुपए प्रति किलो है। गुरुवार को जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख की कीमत का ढाई हजार लीटर घी को नकली के संदेह में पकड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1. ट्रेन के कोच से बैटरी चुराते 3 आरोपियों को पकड़ा
अजमेर रेलवे यार्ड में खड़े ट्रेन के कोच से बैटरी और अन्य सामान चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिरों को आरपीएफ टीम ने पकड़ा। आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ व्यवसायी के कब्जे से चोरी की गई छह बैटरी को बरामद किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
2. धोखाधड़ी कर हड़पे साढे़ 4 करोड़ रुपए
अजमेर में बकरा मंडी व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि करीब साढे़ चार करोड़ का भुगतान नहीं होने से वह कर्जदार हो गया और उसकी जिंदगी नरक जैसी हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1. बारिश के बाद रूपारेल नदी उफान पर; VIDEO
अलवर के नटनी के बारा के पास रूपारेल नदी बुधवार शाम की बारिश के बाद उफान पर दिखी। इस सीजन में पहली बार नदी में इतना पानी आया। यह पानी जयसमंद बांध में भी पहुंचा है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. घर में गैस लीक होने पर लगी आग
तिजारा में एक घर में गैस लीक होने पर आग लग गई। मकान में रहने वाला व्यक्ति सुबह चाय बनाने के लिए उठा तो गैस लीक का पता चला। करीब 3 से 4 मिनट कमरे को खोल दिया। इसके बाद चाय बनाने के लिए गैस को चालू कर दिया, जिससे आग लग गई। बचाव ये रहा कि गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1. कर्जा उतारने कार को बेचा, फिर चुराया
रेलवे क्वार्टर के बाहर खड़ी कार चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपी को पकड़ा और कार बरामद की। सामने आया कि आरोपी ने एक साल पहले कार खरीदी थी और आर्थिक तंगी के कारण 4 महीने पहले ऑनलाइन कंपनी को बेच दी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मौत
राजसमंद में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। पहले ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हुई। इसके बाद केमिकल से भरा ट्रैंकर क्रेटा कार पर पलट गया। कार सवार सभी लोग टैंकर के नीचे दब गए। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. एक्सीडेंट में महिला टीचर की मौत
झालावाड़ के अकलेरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल सरकारी टीचर की कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। टीचर मधुबाला मीणा (43) बाजार से सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रही थी। घर से 500 मीटर दूरी पर तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। मधुबाला स्कूटी से उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1. बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे युवक से लूट
बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे एक युवक से लाखों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बदमाश युवक की बाइक लेकर भाग गया। मामला सीकर के सदर थाना क्षेत्र का है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. सोते हुए परिवार को कमरों में बंद कर चोरी
फतेहपुर में बुधवार रात को शनि मंदिर के पीछे एक घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में घुसे चोरों ने सो रहे परिवार को कमरों में बंद कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
3. सिर पर कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग की हत्या
घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। परिवार के लोग आज सुबह उठे तो खून से लथपथ बुजुर्ग को देखकर चीख निकल गई। हिलाकर देखा तो मौत हो चुकी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1. श्रीडूंगरगढ़ पालिका EO को मिला नोखा का अतिरिक्त कार्यभार
नोखा ईओ पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं होने से नगर पालिका की व्यवस्थाएं ठप पड़ी है। राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही नोखा नगरपालिका को स्थाई ईओ नहीं मिल पाया है एवं इसके अभाव में शहर की सफाई सहित निर्माण एवं अन्य रोजमर्रा के कार्य ठप पड़े है। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link