[ad_1]
पकड़ा गया बाइक चोर प्रवीण कुमार
ग्वालियर में मुखबिर की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोर से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी जीवाजी विश्वविद्यालय में सोलर प्लांट का मेंटेनेंस कर्मचारी है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए च
.
चोरी की बरामद की गई बाइकों और पुलिसकर्मियों के साथ खड़ा बाइक चोर प्रवीण कुमार
यह है पूरा मामला
मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय थाना उपेन्द्र छारी ने बताया कि कुछ दिनों से जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर में बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। मामले की पड़ताल की और वहां पर लगे CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि बाइक चोरी करने वाला एक ही युवक है। इसका पता चलते ही पुलिस ने फुटेज के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी प्रवीण कुमार है और वह जारगा का रहने वाला है। साथ ही पता चला कि वह जीवाजी विश्वविद्यालय में लगे सोलर प्लांट का मेंटेनेंश का काम करता है। इसका पता चलते ही पुलिस उसके घर पहुंची और उसे दबोच लिया।
आरोपी के घर दो चोरी की बाइक मिली
पुलिस जब आरोपी को पकडऩे के लिए पहुंची तो एक बाइक तो उसके घर के बाहर रखी मिली, लेकिन दो बाइक उसके घर के अंदर छिपी हुई मिली है। पुलिस ने तीनों बाइकों को निगरानी में लेकर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
विश्वविद्यालय थाना सर्किल की सीएसपी हिना खान का कहना है कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को दबोचा है, पकड़े गए चोर से चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई है। पकड़ा गया चोर जीवाजी विश्वविद्यालय में मेंटेनेंस कर्मचारी है।
[ad_2]
Source link