[ad_1]
भास्कर न्यूज | सिरसा पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते घग्गर नदी में बरसाती पानी आना शुरू हो चुका है। हालांकि अभी पानी की गति धीमी है। पानी मुख्यधारा में ही बह रहा है। घग्गर में 800 क्यूसिक ही पानी पहुंचा है। मानसून सीजन शुरू हो चुका है। वहीं
.
गांव लहंगेवाला से मल्लेवाला तक 20 किलोमीटर लंबाई में और फरवाईं तक 10 किलोमीटर लंबाई में घग्गर नदी पर केवल एक ही बांध हैं। जिसे ग्रामीण मजबूत करने में जुट गए हैं। इस बांध को मजबूत करने के साथ-साथ ऊंचा भी किया जाएगा। तटबंध मजबूत करने के लिए मिट्टी एकत्रित करने में 20 ट्रैक्टर और जेसीबी लगाई गई हैं। मनरेगा के मजदूरों से मिट्टी के बैग भरवाकर रखे जा रहे हैं। ताकि समय रहते बांध को मजबूत किया जा सके। पिछले वर्ष 49 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे। बाढ़ बचाव को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कंट्रोल रूम बनाया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी रंगोई नाला व सरकारी बांधों का निरीक्षण करने में जुट गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को 60 हजार मिट्टी के बैग दिए गए हैं। मनरेगा के तहत मिट्टी के बैग भरवाकर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहां-जहां भी बारिश के पानी से तटबंधों पर कटाव हुआ है। वहां पर बैग रखने के बारे में भी सरपंचों को कहा गया है। बाढ़ प्रबंधन को लेकर डीसी आरके सिंह ने 82 गांवों के सरपंचों की आपात बैठक बुधवार को शाम को बुलाई है। जिसमें सरपंचों से बाढ़ बचाव को लेकर सुझाव व दिशा निर्देश दिए जाएंगे। बाढ़ बचाव को लेकर तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका हेल्प लाइन नंबर 248882 है। इसके अलावा डीसी ने कहा कि जिले में जो भी तैराक हैं, वे रजिस्टर्ड करवाएं। उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link