[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market All Time High, Gold Silver, Petrol Diesel, TCS
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 137 रुपए बढ़कर 72,483 रुपए पर पहुंच गया है। एक किलो चांदी 408 रुपए गिरकर 91,439 रुपए में बिक रही है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर बाजार: सेंसेक्स 426 अंक की गिरावट के साथ 79,924 पर बंद, निफ्टी भी 108 अंक फिसला
शेयर बाजार 10 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाकर गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, दिनभर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 426 अंक की गिरावट के साथ 79,924 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी 108 अंक की गिरावट रही, ये 24,324 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोने की कीमत में तेजी, चांदी में गिरावट: गोल्ड 137 रुपए बढ़कर 72,483 रुपए पर पहुंचा, एक किलो चांदी 91,439 रुपए पर आई
सोने की कीमतों में 10 जुलाई को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 137 रुपए बढ़कर 72,483 रुपए पर पहुंच गया है। कल इसके दाम 72,346 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
हालांकि, चांदी की कीमत में आज गिरावट है। एक किलो चांदी 408 रुपए गिरकर 91,439 रुपए में बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,847 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अडाणी पोर्ट्स को नहीं लौटानी होगी 108 हेक्टेयर जमीन: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, 2005 में आवंटित हुई थी ये जमीन
अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक जोन (APSEZ) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें अडाणी पोर्ट को 108 हेक्टेयर जमीन लौटाने का आदेश दिया था।
यह जमीन कच्छ जिले में मुंद्रा पोर्ट के पास स्थित है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 31.45% ऊपर लिस्ट: बंसल वायर 39.06% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, 3 से 5 जुलाई तक खुले थे दोनों IPO
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का शेयर ₹1,325.05 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹1,008 से 31.45% ज्यादा है। दिनभर कारोबार के बाद एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 2.55% की तेजी के साथ 1358.85 पर बंद हुआ।
वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज का शेयर NSE पर इश्यू प्राइस से 39.06% ऊपर ₹356 पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही NSE पर इसका शेयर 37.52% प्रीमियम के साथ ₹352.05 पर लिस्ट हुआ। बंसल वायर का इश्यू प्राइस ₹256 था। दिनभर कारोबार के बाद बंसल वायर का शेयर 0.50% की गिरावट के साथ 350.30 पर बंद हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग लॉन्च: Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन भी पेश किए, इनमें रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन AI फीचर
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है। स्किन टेम्परेचर सेंसर और हार्ट रेट सेंसर से लैस ये रिंग IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। कंपनी ने इसकी कीमत 399.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 33403 रुपए) रखी है। बुधवार को फ्रांस के पेरिस में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन भी लॉन्च किए।
दोनों स्मार्टफोन को नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ पेश किया है। इसके अलावा गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी अल्ट्रा वॉच भी पेश की गई। सभी डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। 24 जुलाई से ये बिक्री के लिए अवेलबेल होंगे। कंपनी सभी डिवाइस पर 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 7 जनरेशन का OS अपग्रेड सपोर्ट दे रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…
क्रेडिट कार्ड बकाया ज्यादा तो पर्सनल लोन से भरें: इस पर बकाया के मुकाबले कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज, जरूरत के हिसाब से चुनें कार्ड
रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक देश में 10 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड हो गए। इससे खर्च एक साल में 17% बढ़कर ~1.65 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। यदि आपके क्रेडिट कार्ड का बकाया बहुत ज्यादा बढ़ गया हो और चुकाने में दिक्कत आ रही है तो पर्सनल लोन लेकर इसे चुकाना बेहतर रणनीति होगी।
पर्सनल लोन भी महंगे हैं, लेकिन ये क्रेडिट कार्ड बकाया के मुकाबले सस्ते होते हैं क्योंकि इनकी ब्याज दर 10.5 से 20.6% के बीच होती है जबकि क्रेडिट कार्ड के बकाया पर ब्याज की दर 40% या इससे अधिक होती है। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में इन बातों का रखें ध्यान..
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link