[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Austria Visit | Rahul Dravid BCCI Bonus
20 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर NEET-UG मामले से जुड़ी रही। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया। एजेंसी ने माना कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में टनल पर पहाड़ गिर गया। मलबा गिरने से जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली हाईकोर्ट में शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी।
- पोर्न स्टार केस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सजा का ऐलान होगा। उन्हें 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल बोले- जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान
CM अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। (फाइल)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में कहा कि मेरी जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में उन्होंने कहा कि ED कस्टडी के दौरान जांच अधिकारी ने कोई खास पूछताछ नहीं की। एक राजनीतिक विरोधी को परेशान और अपमानित करने के लिए अवैध रूप से गिरफ्तारी की गई है। केजरीवाल ने कहा कि मैं विच हंट का शिकार हुआ हूं। दरअसल, जानबूझकर किसी व्यक्ति को परेशान करना विच हंट का शिकार होना कहलाता है। कोर्ट ने अब ED से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।
केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए थे: ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे। 20 जून को ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने 25 जून को ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।
2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला CrPC की धारा 125 के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है। इसके लिए वह याचिका दायर कर सकती है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने एक मुस्लिम युवक की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। साथ ही कहा कि मुस्लिम महिला अधिनियम 1986 धर्मनिरपेक्ष कानून पर हावी नहीं होगा। न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा- हम इस निष्कर्ष के साथ अपील खारिज कर रहे हैं कि CrPC की धारा 125 सभी महिलाओं पर लागू होगी, न कि केवल विवाहित महिलाओं पर। दरअसल, तेलंगाना हाईकोर्ट ने मोहम्मद अब्दुल समद को अपनी तलाकशुदा पत्नी को हर महीने 10 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।
क्या है CrPC की धारा 125: दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब BNSS की धारा 144) में भरण पोषण का प्रावधान है। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपना भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त साधन हैं, वह पत्नी, बच्चों और माता-पिता को भरण-पोषण देने से इनकार नहीं कर सकता।
पत्नी इन तीन कारणों से भत्ते की हकदार नहीं
- वह किसी दूसरे पार्टनर के साथ हो।
- बिना किसी सही कारण के अपने पति के साथ रहने से मना कर दे।
- यदि पति-पत्नी आपसी सहमति से अलग रह रहे हों।
3. द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना किया, ₹5 करोड़ इनाम दिया गया था, सिर्फ ₹2.5 करोड़ लेंगे
भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया था। इसमें से टीम के सभी 15 खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिलने हैं। वहीं, स्टाफ के बाकी सदस्यों के पास 2.5-2.5 करोड़ रुपए का हिस्सा आना है, लेकिन द्रविड़ बाकी स्टाफ जितना ही इनाम यानी 2.5 करोड़ रुपए लेना चाहते हैं।
द्रविड़ नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे: राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
4. सेम सेक्स मैरिज की सुनवाई से हटे जस्टिस संजीव खन्ना, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई से ठीक पहले जस्टिस संजीव खन्ना ने खुद को बेंच से अलग कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस खन्ना ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया। अब रिव्यू पिटीशंस पर विचार करने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा पांच जजों की नई बेंच का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके बाद ही सुनवाई हो सकेगी।
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट में 52 याचिकाएं दायर कर फैसले पर पुर्नविचार करने की मांग रखी गई है। इससे पहले 9 जुलाई को सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी और एनके कौल ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ से रिव्यू पिटिशन पर ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की। इससे CJI ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- परंपरा के मुताबिक पुनर्विचार याचिका पर चैंबर में फैसला किया जाता है।
5. NTA का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- NEET में कुछ एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई
NEET-UG मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया है। NTA ने कहा कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है। इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए। NTA ने यह भी कहा कि उन्हें गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। यहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल्ट की जांच की गई है, ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है। CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने 8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई की थी। CBI से भी अब तक की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
CBI ने 11 लोगों को अरेस्ट किया: CBI ने 9 जुलाई को बिहार के गया और नालंदा से NEET एग्जाम देने वाले दो कैंडिडेट्स को अरेस्ट किया है। अब तक CBI NEET-UG मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नालंदा के रहने वाले NEET-UG कैंडिडेट सनी और गया के रहने वाले दूसरे कैंडिडेट रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया गया है। अब तक CBI ने बिहार से 4, झारखंड से 6 और देहरादून से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
6. रूस के खिलाफ अमेरिका में एकजुट हुए नाटो देश, बाइडेन बोले- यूक्रेन को रूस से बचाएंगे
नाटो देश अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अमेरिका के वॉशिंगटन में जुटे। नाटो का मेंबर नहीं होने के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी इस समिट में शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 10 साल से नाटो चीफ रहे जेन्स स्टोलटेनबर्ग को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा। 81 साल के जो बाइडेन ने नाटो समिट में वादा किया कि वो यूक्रेन को रूस से बचाने में पूरी ताकत लगा देंगे।
यूक्रेन को 5 नए एयर डिफेंस सिस्टम देगा अमेरिका: बाइडेन ने कहा कि रूस के खिलाफ जंग में वे यूक्रेन को 5 आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच सैन्य संगठन नाटो सबसे अहम दौर से गुजर रहा है और अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है। दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नाटो के सहयोगी देश जल्द ही यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट देंगे।
7. उत्तराखंड में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ गिरा, जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरने से सड़क ब्लॉक हो गई।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से हालात खराब हैं। राज्य के चमोली जिले में पातालगंगा लंगसी टनल पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। टनल के पास सड़क पर मलबा गिरने से जोशीमठ बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सिस्टम ने बताया कि लैंडस्लाइड के मलबे से दो नेशनल हाईवे और 200 से ज्यादा ग्रामीण रास्ते अब भी बंद पड़े हैं।
असम में बाढ़ से 92 की मौत: असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर से नीचे आ गया है। राज्य में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है और 26 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 17.17 लाख हो गई है। हालांकि, मंगलवार को 7 लोगों की मौत हुई। अब तक बाढ़-बारिश में 92 लोगों की जान जा चुकी है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- स्पोर्ट्स: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया: 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त; गिल की फिफ्टी, सुंदर को 3 विकेट (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मुंबई BMW केस- आरोपी ने गर्लफ्रेंड को 40 फोन किए: दंपती को उड़ाने के बाद 2 घंटे उसके घर रुका; 16 जुलाई तक कस्टडी में (पढ़ें पूरी खबर)
- सुप्रीम कोर्ट: शिंदे गुट ही असली शिवसेना मामला, SC लिस्टिंग को तैयार: उद्धव गुट ने कहा- 12 जुलाई को सुनवाई करें, CJI बोले- देखते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: 7 राज्यों में उपचुनाव, 13 विधानसभा सीटों पर 63.23% वोटिंग: बिहार में ग्रामीणों से झड़प में SHO का सिर फटा, बंगाल में भाजपा-TMC समर्थक भिड़े (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: सिक्किम के एकमात्र विपक्षी विधायक ने पार्टी छोड़ी: सत्ताधारी SKM में शामिल हुए; 25 साल सत्ता में रहे SDF को एक सीट मिली थी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कर्नाटक CM सिद्धारमैया पर धांधली की शिकायत: मुआवजा पाने के लिए फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाने का आरोप, पत्नी और साला समेत 10 लोग शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ऑस्ट्रिया में मोदी का सेरेमोनियल वेलकम: चांसलर बोले- भारत की बात पूरी दुनिया सुनती है, PM ने कहा- UN में सुधार हो (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने बाइडेन को गॉल्फ खेलने का चैलेंज दिया: कहा- अगर जीते तो 8 करोड़ दूंगा, बाइडेन बोले- मेरे पास टाइम नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
IRS अफसर महिला से पुरुष बनी, सिविल सर्विस इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
अनुकाथिर सूर्या एम जनवरी 2023 से हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद पर तैनात हैं।
हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवन्यू सर्विस (IRS) की एक महिला अधिकारी महिला से पुरुष बनी है। 35 साल की अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है। उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया (पुराना नाम) से अनुकाथिर सूर्या एम (नया नाम) रख लिया है। उन्होंने ऑफिशियल रिकॉर्ड में अपना नाम-जेंडर बदलने के लिए वित्त मंत्रालय को लेटर लिखा। मंत्रालय ने 9 जुलाई को इसकी मंजूरी दे दी। सिविल सर्विस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पूरी खबर पढ़ें …
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link