[ad_1]
हिसार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सतीश पूनिया।
हरियाणा के हिसार में बुधवार को सेक्टर 14 से स्थित पंजाबी भवन में भाजपा का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया पहुंचे। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद वर्कर्स को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंन
.
लोकसभा चुनाव में बाहरी नेताओं को बीजेपी में शामिल करके टिकट देने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी आज के समय में सबसे बड़ी पार्टी है। जो नेता बीजेपी पार्टी में शामिल हो जाता है, वह बीजेपी में रह कर कांग्रेस या किसी पार्टी का नहीं होता। केवल बीजेपी का बन जाता है। चुनाव मेरिट के हिसाब से होता है। जो कार्यकर्ता या नेता जीतने में सक्षम होता है, पार्टी उसे ही टिकट देती है।
भाजपा की बैठक में मौजूद नेता व वर्कर।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के भाजपा की पोल खोलने के बयान पर सतीश पूनिया ने कहा कि JJP पार्टी की पोल तो खुल चुकी है। पिछले चुनाव में उन्हें 14% वोट मिला था। वही इस चुनाव में 0.8% वोट मिले हैं। इनकी पोल खुल चुकी है, वह हमारी क्या पोल खोलेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव हमारे लिए सबक और सीख भी है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद विश्लेषण करने पर पता चला कि 45 सीटों पर बीजेपी की लीड है, जबकि 42 पर कांग्रेस की लीड है। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार आगामी चुनाव के अलग मुद्दे होंगे। अलग-अलग विधानसभा सीट के समीकरण होंगे। कांग्रेस पार्टी अलग-अलग कुनबों में बंटी है।
भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया व कैप्टन अभिमन्यु।
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के भीतर घात के बयान पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जीत में सभी चीज ढक जाती हैं। वही हार होने पर उभर कर सामने आती हैं। पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता और उम्मीदवार ने जो रिपोर्ट हमें दी है, उन पर चर्चा करना अभी बाकी है। इस तरह की शिकायत अन्य क्षेत्रों से भी मिलेगी तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने जमीन स्तर पर पार्टी के लिए कार्य किया है। लेकिन बूथ स्तर पर जितने सफलता मिलनी चाहिए थी उतनी सफलता हमें मिली नहीं। लोकसभा में जो हमारी कमजोरी रही है उसी को दूर करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
[ad_2]
Source link