[ad_1]
सप्त शक्त्ति सभागार में आज महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह PVSM,AVSM, VSM ने जयपुर ग्रुप मुख्यालय के आर्मी ,एयर और नेवी विंग के एन सी सी कैडेट्स को संबोधित किया। जनरल सिंह ने कैडेट्स से जीवन के हर कदम पर अनुशासन को शामिल करने की सलाह देते हु
.
इस अवसर पर एन सी सी महानिदेशक ने कैडेट्स के प्रशिक्षण में साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानीय संस्थाओं के साथ समन्वय से पर्वतारोहण, पैरासेलिंग, ग्लाईडिंग, जैसी गतिविधियों में कैडेट्स की भागीदारी बढ़ाने का आश्वासन देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के नवीन प्रशिक्षण आयामो के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स के साहस ,कुशल नेतृत्व और कौशल को विकसित करने हेतु लीडरशिप शिवरों एवं एडवेंचर शिवरों की संख्या में वृद्धि की गई है।
सप्त शक्ति सभागार में एन सी सी कैडेट्स से रुबरू होते हुए जनरल सिंह ने उनसे एन सी सी ‘B’ और ‘C’ प्रमाण पत्रों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि नए केवल आर्म्ड फोर्सेज ही नहीं बल्कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस, टेरिटोरियल आर्मी, बॉर्डर रोड संगठन, केन्द्रीय सहस्त्र बलों के साथ ही निजी क्षेत्र में भी एन सी सी कैडेट के लिए रोजगार से भरपूर अवसर हैं। हाल ही में इन्डिगो ,वेदांता, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों ने इन कैडेट्स के लिए पेन इंडिया स्तर पर नवीन रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
इस सम्बोधन के बाद एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा उपमहानिदेशक एन सी सी राजस्थान ने राज्य के सभी कैडेट्स, स्टाफ, एवं अधिकारियों की तरफ से जनरल सिंह के स्वागत में आभार व्यक्त करते हुए महानिदेशक को कैडेट्स की ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु आश्वस्त किया।
मिडिया को- ऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि महानिदेशक एनसीसी नई दिल्ली लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने आज राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव माननीय सुधांश पंत से शिष्टाचार मुलाकात कर एनसीसी विस्तार योजना के तहत राजस्थान निदेशालय को मिली 11374 अतिरिक्त कैडेट रिक्तियो को राज्य में एनसीसी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अतिरिक्त बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार की शीघ्र सहमति हेतु वार्तालाप किया।
राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और राजस्थान एन सी सी निदेशक कर्नल नितिन सहरावत उनके साथ उपस्थित थे। और मुख्य सचिव से अतिरिक्त रिक्तियों की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया ताकी आगामी शिक्षण वर्ष में अधिक से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ मिले। इस अवसर पर मुख्य सचिव महोदय ने महानिदेशक से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि स्वयं भी एनसीसी एलूमिनाय होने के कारण एनसीसी प्रशिक्षण और प्रमाण पत्रों के महत्व को समझते हुए अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने मुख्य सचिव महोदय से जयपुर ग्रुप मुख्यालय एनसीसी कैडेट के प्रशिक्षण हेतु जयपुर मे ही भूखण्ड के आवंटन हेतु आग्रह किया। जहां इन कैडेट्स की कैंप ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग आयोजित की जा सके जिस पर भी मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
महानिदेशक ले.जनरल गुरबीर पाल सिंह और उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने प्रोटोकॉल के तहत सप्त शक्त्ति कमान के आर्मी कमांडर से शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य में की जा रही एन सी सी की गतिविधियों से अवगत कराया।
सप्त शक्त्ति सभागार में एन सी सी कैडेट्स से रुबरू होते हुए जनरल सिंह ने उनसे एन सी सी ‘B’ और ‘C’ प्रमाण पत्रों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि नए केवल आर्म्ड फोर्सेज ही नहीं बल्कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस, टेरिटोरियल आर्मी, बॉर्डर रोड संगठन, केन्द्रीय सहस्त्र बलों के साथ ही निजी क्षेत्र में भी एन सी सी कैडेट के लिए रोजगार से भरपूर अवसर हैं। हाल ही में इंडिगो ,वेदांता, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों ने इन कैडेट्स के लिए पेन इंडिया स्तर पर नवीन रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।
सम्बोधन के बाद एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा उपमहानिदेशक एन सी सी राजस्थान ने राज्य के सभी कैडेट्स, स्टाफ, एवं अधिकारियों की तरफ से जनरल सिंह के स्वागत में आभार व्यक्त करते हुए महानिदेशक को कैडेट्स की ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु आश्वस्त किया।
[ad_2]
Source link