[ad_1]
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया। इसके बाद किसान नेता हिम्मत सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- ‘पर्ची सरकार’ का बजट सामंती व्यवस्था को समर्पित हैं। इस बजट में सिर्फ़ मुग़ल
.
हिम्मत सिंह का ट्वीट।
उन्होंने कहा- 21 ज़िलों की जीवनदायनी परियोजना ERCP को उन्होंने PKC बनाया पर PKC उसका भी सम्पूर्ण बजट नहीं दिया ये परियोजना कब पुरी होगी इसका कोई ज़िक्र नहीं हैं। बजट में किसान के लिए MSP का कोई ज़िक्र नहीं किया किसानों की कृषि लागत कम करने, आमजन को महंगाई से राहत देने और गरीब को 25 लाख तक निशुक्ल इलाज देने का कोई प्रयास नहीं दिखा। बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई। SC/ST/OBC वर्ग की उपेक्षा की गई हैं। MBC आरक्षित वर्ग का एक शब्द भी बजट में नहीं हैं।
[ad_2]
Source link