[ad_1]
पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कोचिंग स्टूडेंट को रोककर उसे चाकू दिखाकर डराया और उसके जेब से कैश लूट लिया। मामले में पुलिस फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है।
.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि युवराज सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह चौहान निवासी चुंडावाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजपूत छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। 8 जुलाई को उसकी बहन बीमार होने पर डूंगरपुर आई थी। उसे लेकर हॉस्पिटल गया। डॉक्टर को दिखाने के बाद बस स्टैंड पर वापस बस में बैठाने के बाद छात्रावास जा रहा था। पुराना बस स्टैंड के पास आते ही 3 बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर डराया धमकाया। बदमाशों ने उसके जेब से 1 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों से बचकर वह दौड़कर हॉस्टल में भागा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए संजय उर्फ संजू (18) पुत्र गोपाल कटारा निवासी मालपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने 2 अन्य साथियों के नाम बताए हैं। जिस पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी संजू उर्फ संजय राहगीरों को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट का केस में पहले से आरोपी है।
[ad_2]
Source link