[ad_1]
हरियाणा के अंबाला में NHAI के इंजीनियर से शेयर मार्किट के नाम पर 16.37 लाख की रकम हड़प ली। खुद के साथ हुए फ्रॉड को लेकर इंजीनियर ने साइबर थाने की पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। पुलिस मामले की
.
पैसे इन्वेस्ट करने को लेकर आई थी कॉल
अंबाला कैंट के महेश नगर निवासी आयुष कुकरेती ने बताया कि वह NHAI में बतौर सिविल इंजीनियर सेवारत है। 24 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक लड़की ने कॉल की, जिसने अपना नाम श्रुती बताया था। कहने लगी कि मैं शेयर मार्किट में मनी कैपिटल की कंपनी में काम करती हूं। क्या आप शेयर मार्किट मे पैसे लगाना चाहते हो? मैंने उससे कहा कि हां मैं पैसे लगाना चाहता हूं। फिर लड़की ने पूछा कि आप कौन से शेयर खरीदना व बेचना चाहते हो, उसने कहा कि इस बारे मुझे ज्यादा ज्ञान नहीं है। कॉल करने वाली लड़की ने मुनाफा दिलाने की बात कही।
आरोपियों ने ली बैंक खाते की डिटेल
कॉल करने वाली ने बताया कि आपके मुनाफे से 30 प्रतिशत मैं लूंगी। ऐसे करते हुए लड़की ने संजय नाम के व्यक्ति से बात कराई। उसका D-Mat पर खाता खोलने को कहा। यही नहीं, उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड व मेरे बैक खाता की पूरी डिटेल ले ली। इसके बाद आरोपियों ने अपने जाल में फंसाते हुए उससे 16.37 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 406,419 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link