[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की फिल्म ‘सीता और गीता’ काफी चर्चा में रही. इसमें उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया था. ‘सीता और गीता’ फिल्म में धर्मेंद्र और संजीव कुमार भी नजर आए थे. साल 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी नहीं, बल्कि मुमताज मेकर्स की पहली चॉइस थीं. यह खुलासा फेमस फिल्ममेकर रमेश सिप्पी ने किया है.
‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी ने डबल रोल निभाया था, लेकिन शुरुआत में यह फिल्म पहले मुमताज को ऑफर हुई थी. रमेश सिप्पी ने बताया कि ‘सीता और गीता’ के राइटर्स सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) को शुरुआत में हेमा मालिनी पर डाउट था कि वह किरदार को निभा पाएंगी कि नहीं. फिल्ममेकर ने बताया कि वह शुरुआत में मुमताज को लेकर ‘सीता और गीता’ फिल्म बनाना चाहते थे.
मुमताज को ऑफर हुई थी फिल्म. (फोटो साभार: IMDb)
फिल्म के लिए मुमताज थीं पहली पसंद
अरबाज खान के यूट्यूब शो इनविंसिबल्स पर रमेश सिप्पी ने कहा, ‘जब हमने फिल्म बनाने का फैसला किया, तो उस वक्त लगा कि मुमताज बेस्ट चॉइस रहेंगी, लेकिन वह कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी थीं और मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता था.’ इसके बाद ‘सीता और गीता’ में हेमा मालिनी को कास्ट करने का फैसला किया गया, लेकिन सलीम-जावेद को उनके टैलेंट पर भरोसा नहीं था.
‘सीता और गीता’ में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी. (फोटो साभार: IMDb)
सलीम-जावेद को हेमा के टैलेंट पर था डाउट
रमेश सिप्पी ने बताया, ‘सलीम-जावेद ने मुझसे पूछा कि क्या आप श्योर हैं? क्या उनकी ऐसी पर्सनैलिटी है कि वह गीता का रोल निभा पाएंगी, सीता का रोल तो फिर भी ठीक है.’ हालांकि, सलीम जावेद की ये धारणा गलत साबित हुई और हेमा मालिनी ने फिल्म में दमदार परफॉर्म किया. उन्होंने फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
बसंती के रोल में छा गई थीं हेमा मालिनी
गौरतलब है कि ‘सीता और गीता’ के बाद रमेश सिप्पी ने ‘शोले’ (1975) फिल्म में हेमा मालिनी को कास्ट किया था. उन्होंने बसंती के रोल में अपनी एक्टिंग से एक बार फिर ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान और संजीव कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे.
Tags: Bollywood film, Dharmendra, Entertainment news., Hema malini
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:06 IST
[ad_2]
Source link