[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। खासकर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश दोनों हिस्सों में भारी बारिश देखी जाएगी। किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑल इंडिया वेदर अपडेट के मुताबिक, दक्षिण गुजरात तट से लेकर केरल तट तक एक ट्रफ लाइन एक्टिव है। वहीं मानसून की लाइन जैसलमेर, अजमेर, गुना, सतना और जमशेदपुर से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुई है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 10 और 11 जुलाई के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 10 और 11 जुलाई के दौरान भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट है। पूर्वी मध्य प्रदेश में ही 11 जुलाई को भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर, पांढुणा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
[ad_2]
Source link