[ad_1]
बालोतरा जिले के समदड़ी कस्बे में लंबे समय से तैयार नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भवन मंत्री से उद्घाटन करवाने के चलते शिफ्ट नहीं हो पाया है। जर्जर और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में ही हॉस्पिटल चल रहा है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद पुराने भवन में पान
.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा कि हॉस्पिटल शिफ्ट करने की इजाजत दी जाए लेकिन जवाब नहीं आया। विधायक महोदय को कई बार कहां उन्होंने मंत्री जी से उद्घाटन करने की इच्छा जाहिर की, पहले 22-25 जून को उद्घाटन करवाने का प्लान था लेकिन नहीं हो पाया। विधायक हमीर सिंह का कहना है कि नए उपकरण आ जाए इसके बाद इसका उद्घाटन करवाते है।
दरअसल, पुराने भवन की छत व दीवार के जर्जर हाल होने से बारिश के मौसम में हॉस्पिटल परिसर व भर्ती मरीज के वार्डो में पानी भर जाता है तथा छत से पानी टपकता है। ऐसे में पुराने भवन में हरदम हादसे की संभावना बनी रहती है। प्रशासन की अनदेखी के कारण हॉस्पिटल परिसर की दीवारें व छत कभी भी गिर सकती है। हॉस्पिटल की गैलेरी भी खंडहार हाल में है। इससे भर्ती मरीजों को हमेशा भय बना रहता है। हॉस्पिटल में रखी दवाएं खराब भी हो जाती है। इसके अलावा दीवारों से झड़ता प्लास्टर हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्सिगकर्मी व कर्मचारी डर में मरीजों का इलाज कर रहे है।
मामूली बारिश से बिगड़े हॉस्पिटल की हालात।
ग्रामीण बोले- प्रशासन व नेता हादसे का इंतजार कर रहे है
सिनली गांव निवासी मोहनलाल चौधरी का कहना है कि हॉस्पिटल की पुरानी बिंल्डिंग में थोड़ी ही बारिश से पानी टपक रहा है। बिल्डिंग के बाहर और अंदर एक जैसे हालात है। पंखों में पानी पहुंच रहा है। नई बिलडिंग बनने के बाद भी वहां पर शिफ्ट क्यूं नहीं किया जा रहा है। प्रशासन और नेता हादसे का इंतजार कर रहे है। उसके बाद शिफ्टिंग करेंगे। पहले तो आचार संहिता लगी हुई थी लेकिन अब तक कुछ नहीं है। फिर भी शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जनता परेशान है, हॉस्पिटल आने पर डर भी लग रहा है।
स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग तैयार है लेकिन उद्घाटन के इंतजार में शिफ्टिंग नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग- विधायक जी मंत्री से उद्घाटन करवाना चाहते है
सीएमओ वाकाराम चौधरी ने कहा कि एमएलए को कई बार बताया है। विधायक जी मंत्री से उद्घाटन करवाने चाहते है। जिला कलेक्टर ने भी विजिट कर ली। पहले उन्होंने तारीख दी थी 22-25 जून उद्घाटन की तारीख दी थी। एमएलए साहब से कल मैंने बात की थी उन्होंने कहा कि मंत्री जी से लाकर उद्घाटन करवाने की है, और एक्स्ट्रा बजट मिलेगा तो उपकरण खरीद लेंगे।
बरसाती पानी से भरा हॉस्पिटल परिसर।
विधायक ने कहा- नए भवन में नए उपरकण लगाएंगे, विधानसभा के बाद करवाएंगे उद्घाटन
विधायक हमीर सिंह भायल ने बताया- उपकरण आ जाते है तो इसका उद्घाटन करते है। कोशिश कर रहे है जल्द उद्घाटन करवाएंगे। नया भवन और पुराने उपकरण लाकर रखे तो सही नहीं होगा। डायलिसिस मशीन की स्वीकृति मिल गई है। विधानसभा के बाद करेंगे, कोशिश करते है इससे पहले हो जाए।
अनेकों गावों में बड़ा हॉस्पिटल
विभाग की अनदेखी और नेताओं की लापरवाही के चलते हर वक्त हादसा होने का खतरा बना रहता हे। बारिश के समय इसकी संभावना और बढ़ जाती है। समदड़ी तहसील इलाके के आस-पास के अनेक गांवों के लोगों के लिए एक ही बड़ा हॉस्पिटल है। पूरी सुविधा नहीं होने पर वह निराश होकर बालोतरा या जोधपुर जाना पड़ता हे। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
बरसात में टपकती छत।
इनपुट : महावीर सैन
[ad_2]
Source link