बाल संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु दस ग्राम पंचायतो को मॉड्यूल के रूप मे किया गया चयन-
दिनांक 10-07- 2024 को ब्लॉक रावर्टसगंज के निपराज, बघुआरी सहित पांच ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में सामुदायिक स्तर के हितधारकों को बाल संरक्षण की बुनियादी जानकारियों से परिचित कराने एवं बाल संरक्षण-सामाजिक ब्यवहार परिवर्तन संचार सम्बन्धित मॉड्यूल विकसित किये जाने के उद्देश्य से ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता मे आहुत कराते हुए समिति के सदस्यगणो का अभिमुखीकरण / गठन किया गया एवं एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार चर्चा की गयी। जिला बाल संरक्षण ईकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से नोडल कार्मिक नामित करते हुए विभाग द्वारा जनपद के चयनित दस ग्राम पंचायतो में ग्राम बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगणो के साथ अभिमुखीकरण/गठन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही यह भी बताया गया की इसका मुख्य उद्देश्य है की सामुदायिक स्तर पर बाल संरक्षण और सम्बंधित पदाधिकारियों की सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन क्षमता को बढ़ाया जा सके एवं प्रत्येक त्रैमास ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आहूत करते हुए बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए बच्चो सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराया जा सके। बैठक मे मौकेपर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण गायत्री दुबे, रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्त्ता वीणा राव, आकांक्षा उपाध्याय,आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, ए एन एम, आशा, के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।