[ad_1]
सेमलिया पंड्या सहकारी समिति के उपाध्यक्ष पर फर्जी मार्कशीट लगाकर चुनाव लड़ने का मामला दर्ज कराया गया है।
सरोदा थाने में सेमलिया पंड्या सहकारी समिति (लेम्पस) के उपाध्यक्ष रोड़जी उर्फ रामचंद्र रेबारी के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस दर्ज करवाया गया है। लेम्पस उपाध्यक्ष पर 8वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए
.
सरोदा थाना पुलिस के अनुसार रतनलाल पुत्र उदाजी रेबारी निवासी लिंबोड छोटी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया- डूंगरपुर जिले में फरवरी 2023 में सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न हुए। सहकारी समिति के चुनाव के लिए कैंडिडेट का 8वीं कक्षा पास होना जरूरी था। सागवाड़ा पंचायत समिति के सेमलिया पंड्या सहकारी समिति (लेम्प्स) के चुनाव 9 से 23 फरवरी 2023 को हुए। रोड़जी उर्फ रामचंद्र पुत्र गिरधारी रेबारी निवासी लिंबोड बड़ी ने सेमलिया पंड्या लेम्पस में वार्ड संख्या 11 से सदस्य के लिए चुनाव लड़ा।
इसमें 8वीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट चुनाव के लिए पेश की गई, जबकि संबंधित स्कूल में रोड़जी उर्फ रामचंद्र को तीसरी कक्षा उत्तीर्ण बताया गया है। फर्जी मार्कशीट के आधार पर रोडजी उर्फ रामचंद्र लेंपस के सदस्य भी चुन लिए गए। इसी फर्जी मार्कशीट के आधार पर 23 फरवरी 2023 को लेम्प्स के उपाध्यक्ष भी बन गए। फर्जी मार्कशीट से चुनाव लड़ने का मामला सामने आने पर सहकारी समिति चुनाव उप रजिस्ट्रार कार्यालय ने 28 मार्च 2023 को जांच शुरू कर दी।
17 अगस्त 2023 तक ये जांच पूरी हो गई। वहीं, 26 अगस्त 2023 को सहकारी समिति चुनाव विभाग ने इस मामले में जांच और निर्णय सुनाया। रोड़जी उर्फ रामचंद्र को दोषी पाया गया। जांच में फर्जी मार्कशीट पाई गई। फर्जी मार्कशीट से चुनाव लडने से सहकारी समिति के साथ ही अन्य कैंडिडेट को नुकसान हुआ है। वहीं, सेमलिया पंड्या लेम्पस की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link