[ad_1]
डूंगरपुर में रात तक चला रिमझिम का दौर, 9 डिग्री गिरा तापमान।
डूंगरपुर शहर समेत गांवों में मंगलवार शाम से रिमझिम बारिश का दौर रात तक चलता रहा। बुधवार को दिन खुलते ही बादलों के बीच धूप निकल आई। हालांकि लोगों को अब और अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। डूंगरपुर में सबसे ज्यादा बारिश ओबरी में 3 इंच और गणेशपुर में ढाई
.
डूंगरपुर में मंगलवार दोपहर के बाद से रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा। बरसात की वजह रात के समय तापमान में 9 डिग्री की गिरावट आई। वहीं, आज बुधवार को सुबह होते ही बरसात रुक गई। बादलों के बीच ही धूप भी निकलने लगी। बुधवार सुबह के समय का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, किसानों के साथ लोगों को इस बार अच्छी बरसात की उम्मीद है।
कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में बुधवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा 3 इंच (79 एमएम) बरसात ओबरी में रिकॉर्ड की गई है। जबकि गणेशपुर में ढाई इंच (66 एमएम) बरसात हुई। इसके अलावा दोवड़ा में 46 एमएम, चिखली में 47 एमएम, आसपुर में 44 एमएम, डूंगरपुर में 9 एमएम, देवल में 12 एमएम, कनबा में 3 एमएम, सागवाड़ा में 16 एमएम, गलियाकोट में 11 एमएम, धंबोला में 7 एमएम, वैंजा में 16एमएम, बनकोड़ा में 15 एमएम, साबला में 9 एमएम, निठाउवा में 27 एमएम और गामड़ी अहाड़ा ने 17 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
[ad_2]
Source link