[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather: दिल्ली में मंगलवार को इस मानसून की दूसरी अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कम बारिश होने का पूर्वानुमान है, लेकिन अगले दिन इसकी तीव्रता बढ़ जाएगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले 28 जून को अच्छी बारिश हुई थी।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार की सुबह से ही घने बादल छाए रहे। सुबह 11 बजे के बाद बादल खूब घने हो गए और कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। राजधानी में इस बार मानसून का आगमन 28 जून को हुआ था। इस दिन 24 घंटे के भीतर 228 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद से दिल्ली को हल्की बारिश से संतोष करना पड़ा। यहां तक कि जुलाई की बारिश सामान्य से 77 फीसदी तक कम॒ चल रही थी। मंगलवार को सफदरजंग में 30.8 तो लोधी रोड मौसम केंद्र में 35 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सामान्य से तीन डिग्री नीचे आया तापमान
बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 98 से 74 फीसदी तक रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं, बादल और बारिश के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान आमतौर पर 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
छठे दिन सौ से नीचे वायु गुणवत्ता सूचकांक
बारिश और नमी का खासा असर दिल्ली के प्रदूषण पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। यह लगातार छठा दिन है, जब एक्यूआई 100 अंक से नीचे है।
[ad_2]
Source link