[ad_1]
घग्गर नदी में गिरे युवक व बाइक को निकालते हुए।
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से सरकार द्वारा बॉर्डर पर किलेबंदी की हुई है। शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हरियाणा और पंजाब आने-जाने वाले कुछ राहगीर तो अपनी जान जोखिम
.
ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बाइक चालक घग्गर नदी में बह जाता है। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने व्यक्ति को बहते हुए बचा लिया। वहां उपस्थित लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक व बाइक चालक को बाहर निकाला।
बता दें कि हरियाणा-पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। किसानों ने कई बार दिल्ली कूच के लिए प्रयास भी किए, लेकिन बॉर्डर पर तैनात फोर्स ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया। तभी से किसान यहां धरने पर बैठे हैं। पिछले कई दिनों से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अंबाला के व्यापारी शंभू बॉर्डर को खुलवाने की मांग उठा चुके हैं। बॉर्डर बंद होने की वजह से रोजाना हजारों राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
[ad_2]
Source link