[ad_1]
श्रीमाधोपुर उपखंड के नांगल (नाथूसर) में आबादी क्षेत्र में चौड़ी सड़क बनवाने, रास्ता चौड़ा करने के लिए आम रास्ते के पास बने पक्के निर्माण पक्की दुकानें हटाने के लिए ग्रामीण अपनी सहमति देकर अपने पक्के निर्माण तोड़ने के लिए खुद आगे आ रहे हैं। एक दर्जन स
.
क्षेत्र में नाथूसर मोड़ से वाया रतनपुरा नांगल-आसपुरा होकर गढ़टकनेत तक प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़क निर्माण का कार्य जारी है। नांगल में आबादी क्षेत्र में पूर्व में बारह फीट सीमेंट सड़क ही बनी हुई है। अब सीसी सड़क का निर्माण 18 फीट चौड़ा होगा और उसके साथ ही सड़क के दोनो तरफ नालियों का निर्माण होगा और बिजली पोल भी रास्ते में किनारों पर लगाए जाएंगे।
नांगल में आबादी क्षेत्र में इस रास्ते के दोनो तरफ 50 से ज्यादा पक्के मकान और तीन दर्जन से ज्यादा पक्की दुकान बनी हुई है। वर्षो पुराने पक्के निर्माण है। पंचायत सरपंच ने ग्राम में विकास को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों से सहयोग मांगा और रास्ते को चौड़ा करवाने के लिए सहमति ली। इस पर अधिकतर लोगों ने अपनी सहमति देकर अपने पक्के निर्माण खुद हटाने को आगे आए व लोगो ने अपने पक्के निर्माण हटाने भी शुरू कर दिए है।
सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद यादव ने बताया कि अधिकांश लोगो ने जिनके मकान दुकान इस सड़क निर्माण की सीमा में आ रहे हैं। उन्होंने खुद अपने निर्माण हटाने की सहमति देकर निर्माण तोड़ने शुरू कर दिए है। पुरानी सड़क को हटाकर उसी ऊंचाई के लेवल पर नई सड़क बनवाने की मांग आबादी क्षेत्र के निवासियों ने पंचायत सरपंच से मांग की है कि नई बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण सानिवि से पुरानी सड़क को हटवाकर वर्तमान सड़क के लेवल पर ही नई सड़क निर्माण करवाया जाए, अगर इस सड़क को तोड़े बिना इस सड़क पर ही नई सड़क बन गई तो आधे से ज्यादा आबादी की बरसाती पानी की निकासी बाधित हो जाएगी और मकानों में बरसाती पानी भर जाएगा।
इनका ये कहना
आबादी में सड़क निर्माण के लिए लोगो ने सहमति देकर स्वैच्छिक रूप से निर्माण हटाने शुरू कर दिए है, सभी ग्राम विकास में सहयोग कर रहे हैं। सड़क निर्माण में बरसाती पानी की निकासी के बारे में पूरा ध्यान रखा जाएगा
गीता यादव, सरपंच, ग्राम पंचायत, नांगल
[ad_2]
Source link