[ad_1]
गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल गए। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी। यहां द्वरपहरी में दुल्हन लाने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कार सवार दूल्हे के बहनोई की
.
यहां घुटिया में ऑटो और कार की टक्कर में ऑटो सवार 1 महिला की जान चली गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक तरह जहां ऑटो के परखच्चे उड़ गए तो, वहीं दूसरी ओर कार भी सड़क किनारे पलटी मार दिया। मृतका धनबाद निवासी (40) वर्ष आशा देवी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक नेस्का कार देवघर से गिरिडीह की ओर आ रही थी। जिसमें चालक के अलावे एक महिला सहित 2 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कार जब घुटिया के समीप पहुंची तो वहां विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था की कार सड़क किनारे पलटी मार दिया और कार में सवार महिला आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
[ad_2]
Source link